Top Story

25 हजार से कम में 1.5 टन और 3 स्टार रेटिंग वाले AC मॉडल्स, 37% तक की है भारी छूट

1.5 Ton : गर्मियों के मौसम का आगाज हो गया है और इस चिलचिलाती गर्मी में नया एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हमारी आज की यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आपको 25 हजार रुपये से कम बजट में 3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले 1.5 टन वाले विंडो एसी मॉडल्स के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आइए आपको बताते हैं कि किस कंपनी के मॉडल पर आपको कितने रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। Panasonic 1.5 Ton (2020 मॉडल, CW-LC183AM)इस विंडो एसी को Amazon पर 36 प्रतिशत की छूट के बाद 24,990 रुपये में बेचा जा रहा है। बता दें कि ये एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है, इस एसी की एमआरपी 39,000 रुपये है तो इसका मतलब इस एसी मॉडल को खरीदने पर 14,010 रुपये की बचत होगी। फीचर्स की बात करें तो यह क्विक कूलिंग के साथ आता है और इसमें R22 गेस का इस्तेमाल हुआ है। 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। Voltas 1.5 Ton Window AC (Copper 183 DZA/ 183 DZA R32 White)इस Voltas AC पर 18 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस मॉडल को 24,999 रुपये (एमआरपी 30,590 रुपये) में खरीद सकते हैं। इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल के प्रोडक्ट की, 1 साल कंडेंसर की और 5 साल की कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। एसी में एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर आदि कई फीचर्स मिलेंगे। इस एसी को भी 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है। Lloyd 1.5 Ton Window AC (2021 मॉडल, GLW18B32WSEW)इस एसी मॉडल पर 37 प्रतिशत की छूट मिल रही है और डिस्काउंट के बाद इस Lloyd AC को 24 हजार रुपये (एमआरपी 37,990 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस एसी के साथ 1 साल के प्रोडक्ट की और 5 साल कंप्रेसर की वारंटी मिलती है। एसी क्लीन एयर फिल्टर, एलईडी डिस्प्ले, ऑटो रीस्टार्ट आदि कई फीचर्स से लैस है। इस एसी में R32 गेस का इस्तेमाल किया गया है और इस एसी को 3 स्टार रेटिंग प्राप्त है।


from https://ift.tt/38AUMFe https://ift.tt/3kS2UVw