Realme 8 से OnePlus 9 सीरीज तक, भारत में इस महीने लॉन्च होंगे ये दमदार स्मार्टफोन्स

in March: आपका भी प्लान अगर नया मोबाइल फोन खरीदने का है तो थोड़ा रुक जाइए क्योंकि इस महीने यानी मार्च में हैंडसेट निर्माता कंपनियां जैसे कि Realme, OnePlus, Vivo और देसी हैंडसेट निर्माता कंपनी Micromax भारत में ग्राहकों के लिए अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली हैं। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि मार्च महीने में कौन-कौन से हैंडसेट भारत में एंट्री करने वाले हैं। OnePlus 9 Series, OnePlus Watch Launch Date in Indiaकंपनी द्वारा जारी टीजर के अनुसार, भारत में 23 मार्च को ग्राहकों के लिए नई वनप्लस 9 सीरीज और नई लॉन्च होने वाली है। इस नई सीरीज के अंतर्गत OnePlus 9 Pro और OnePlus 9 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि OnePlus 8 series की इस अपग्रेड सीरीज के फोन Hasselblad ब्रांड के रियर कैमरा सेटअप से लैस होगी। एक टीजर से संकेत मिला था कि स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरे मिल सकते हैं। कंपनी का वादा है कि नई वनप्लस 9 सीरीज के साथ यूजर को डीटेल्ड पोर्ट्रेट शॉट्स और बेहतर कलर एक्यूरेसी मिलेगी। वनप्लस अपने सोशल मीडिया चैनल के जरिए पहले ही इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि डिवाइस में 50 मेगापिक्सल Sony IMX766 अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेटअप में Sony IMX789 प्राइमरी कैमरा सेंसर भी होगा, इसी के साथ यूजर नई सीरीज के साथ 4K वीडियो को शूट कर पाएंगे। याद करा दें कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने कंफर्म किया था कि आगामी सीरीज में 140 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ पैनोरमिक कैमरा और फ्रंट कैमरा तेजी से फोकस करें इसके लिए T-lens टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इतना ही नहीं, फोन में फ्रीफॉर्म लेंस भी मिलेगा जो अल्ट्रा-वाइड फोटोज में एज डिस्टोर्शन को खत्म करेगा। Micromax IN 1 Launch Date in Indiaदेसी हैंडसेट निर्माता कंपनी Micromax भारत में 19 मार्च को अपने नए स्मार्टफोन माइक्रोमैक्स इन 1 को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स लीक हो गए हैं, एक्सडीए डेवलपर की रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि आगामी माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस होगा। याद करा दें कि इसी चिपसेट का इस्तेमाल Realme 6i और Realme Narzo 10 स्मार्टफोन्स में भी हुआ है। लेटेस्ट Micromax IN 1 स्मार्टफोन 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं, वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। फोन के बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है। Vivo X60 Series Launch Date in Indiaभारत में 25 मार्च को वीवो की नई वीवो एक्स60 सीरीज लॉन्च होने वाली है, इस सीरीज को पहले ही चीनी मार्केट में उतारा जा चुका है तो ऐसे में फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले से जानकारी है। वीवो एक्स60 सीरीज में 6.56 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। वहीं, वीवो एक्स60 प्रो+ स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर तो वहीं एक्स60 प्रो और एक्स60 में एक्सीनॉस 1080 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। X60 Pro+ के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme 8 SeriesLaunch Date in Indiaरियलमी ने हाल ही में अपनी आगामी रियलमी 8 सीरीज की लॉन्च तारीख को कंफर्म किया है, यह कंपनी की रियलमी 7 सीरीज की अपग्रेड होगी। लॉन्च से पहले कंपनी ने आगामी इस नई सीरीज के अंतर्गत उतारे जाने वाले स्मार्टफोन्स Realme 8 Pro और Realme 8 के कुछ प्रमुख फीचर्स को कंफर्म कर दिया है। टीजर के अनुसार, फोन में 6.4 इंच डिस्प्ले के साथ सुपर एमोलेड पैनल भी मिलेगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने डिस्प्ले के रिजॉल्यूशन के बारे में जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि फोन फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ उतारा जा सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो जी95 गेमिंग प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी जो 30 वॉट चार्जर के साथ सपोर्ट करेगी। प्रो वेरिएंट 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। 24 मार्च को रियलमी 8 और रियलमी 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे और इनकी कीमत से भी पर्दा लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
from https://ift.tt/3lcKXSX https://ift.tt/3kS2UVw