Bigg Boss 15: घर में ड्यूटी को लेकर मचा हंगामा, रश्मि ने प्रतीक को बोला- 'बैल बुद्धि'

() एक बार फिर से नया तड़का लगा है। दरअसल, पुराने कंटेस्टेंट के अलावा वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर चार नए सदस्य आए हैं। चारों नए सदस्यों को वीआईपी जोन में रखा गया है। जिसके चलते उन सभी को वीआईपी कंटेस्टेंट की सुविधाएं मिल गई हैं। इसके बाद चारों वाइल्ड कार्ड एंट्री नॉन वीआईपी सदस्यों को ड्यूटी देते हैं। इस दौरान रश्मि देसाई और प्रतीक सहजपाल के बीच भयंकर लड़ाई हो जाती है। बिग बॉस के घर में नॉन वीआईपी सदस्यों की ड्यूटी को लेकर बात होती है। वीआईपी सदस्य इन लोगों की ड्यूटी तय करते हैं। इस दौरान प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि वह सिर्फ लिविंग रूम की सफाई करेंगे। इस पर रश्मि देसाई कहती हैं कि ऐसे नहीं चलेगा कि पहले चॉपिंग मांगी और अब मना कर रहे हो। प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि लिविंग रूम की सफाई में काफी लगता है इसलिए चॉपिंग करने से मना कर रहा हूं। रश्मि देसाई कहती हैं कि वह बिग बॉस के घर में पहली बार नहीं आई हैं, जो उन्हें नहीं पता है कि लिविंग रूम की सफाई कितना समय लगता है। प्रतीक सहजपाल और रश्मि देसाई एक-दूसरे से कहते हैं कि उनके पास मुद्दा नहीं है। दोनों के बीच हो रही बहस लड़ाई में बदल जाती है। प्रतीक सहजपाल कहते हैं कि रश्मि देसाई से कहते हैं कि उनके पास अक्ल नहीं है। इतना सुनते ही रश्मि देसाई भड़क जाती हैं और प्रतीक सहजपाल से कहती हैं वह 'बैल बुद्धि' है। वहीं, प्रतीक सहजपाल की किचन में बटर चोरी को लेकर उमर रियाज और राजीव अदातिया से लड़ाई हो जाती है। राखी सावंत कहती हैं कि राजीव अदातिया का बनाया हुआ खाना नहीं खाएंगी। वह कहती हैं कि खाने पर थूकता है, इसलिए वह कहती हैं अगर राजीव अदातिया खाना बनाएंगे तो वह खाना नहीं खाएंगी। राखी सावंत कहती हैं कि वह राजीव अदातिया की किचन से ड्यूटी बदल देंगी तो नॉन वीआईपी इस बात से सहमत नहीं होते हैं। इस पर राखी सावंत कहती हैं कि वह मर जाएंगी लेकिन राजीव अदातिया के हाथ से बना खाना नहीं खाएंगी। दोनों के बीच लगातार बहस होती रहती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31glT7M
via IFTTT