Top Story

OPINION: बात-बात में संविधान, कानून की रट और मौका आया तो उलट राह पकड़ लिए ओवैसी!

T Raja Singh News In Hindi : AIMIM चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी बात-बात में संविधान और कानून की दुहाई देते हैं, लेकिन सर तन से जुदा का नारा लगाने वालों के लिए उन्होंने जो किया, उससे उनके असल चरित्र पर सवाल उठता है? उपद्रवियों के बचाव में खुलकर खड़ा होने से उनकी मंशा पर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है।

from https://ift.tt/Wo0nqgZ https://ift.tt/KToGy5j