ये 10 लक्षण बताते हैं आपका कैंसर हो गया है बड़ा, सब-कुछ छोड़कर भागें अस्पताल
कैंसर गंभीर जानलेवा बीमारी है और इसे लेकर सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसके कोई शुरुआती लक्षणों का पता नहीं चल पाता है। इसकी वजह यह है कि कैंसर के शुरुआती लक्षण अलग-अलग बीमारियों से मिलते-जुलते हैं। यही वजह है कि बहुत से लोग लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। दुर्भाग्यवश जब तक लक्षणों का पता चलता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और कैंसर बड़ा यानी शरीर में फैल चुका होता है। बेहतर और समय पर इलाज के लिए कैंसर के सभी लक्षणों की पहचान जरूरी है। जिन लक्षणों को आप नजरअंदाज कर देते हैं, वे आपके डॉक्टर के लिए सुराग हो सकते हैं। जब ट्यूमर छोटा होता है और फैलता नहीं है, तब इसका सही उपचार किया जा सकता है। कैंसर का पता लगाने के लिए समय-समय पर स्क्रीनिंग कराते रहना जरूरी है। अगर आप हमेशा से कैंसर के छोटे-मोटे लक्षणों को नजरअंदाज करते हुए आए हैं या फिर आपने कभी स्क्रीनिंग नहीं कराई है, तो संभव है कैंसर धीरे-धीरे बड़ा बन सकता है। अगर आपके शरीर में पिछले दो या तीन हफ्ते से कुछ हलचल हो रही है, तो हो सकता है आपका कैंसर बड़ा हो गया यानी फैल गया है। ऐसे में आपको बिना देरी किए डॉक्टर से मिलना चाहिए।
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/plDxmGc
via IFTTT
from Health News (हेल्थ न्यूज़), Weight Loss Tips, Health Tips, Fitness Tips and Ayurveda Remedies with Navbharat Times https://ift.tt/plDxmGc
via IFTTT