नंबर ब्लॉक करने से नाराज हुआ लड़का, एकतरफा प्यार में घर में सो रही लड़की पर एसिड अटैक
मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार से नाराज युवक ने युवती पर घर में घुसकर एसिड अटैक कर दिया. ग्रेजुएशन की छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता ने दूर के रिश्तेदार प्रियांशु पर आरोप लगाया है, जो उसे परेशान करता था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
from https://ift.tt/s9d2Hku आज तक
from https://ift.tt/s9d2Hku आज तक