Top Story

कृषि मंत्री श्री यादव ने ग्रहण किया कार्यभार

मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री सचिन सुभाष यादव ने आज प्रात: 11 बजे मंत्रालय पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री अरुण यादव, श्री रामेश्वर नीखरा सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा एवं अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे। Sachin Subhash Yadav


मंत्री श्री यादव ने कार्यभार ग्रहण करने के तत्काल बाद विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित कर वचन-पत्र में सम्मिलित तथ्यों पर तत्काल उठाए जाने वाले कदमों की सांभव्यता पर चर्चा की। उन्होंने फसल कर्ज माफी योजना पर चर्चा करते हुए प्रदेश में पाला प्रभावित क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की तथा 37 जिलों में 30 प्रतिशत से अधिक नुकसानी क्षेत्र 62,600 हेक्टेयर में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।


मंत्री श्री यादव ने प्रदेश में खाद, विशेषत: यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में जानकारी प्राप्त की। प्रमुख सचिव डॉ. राजौरा ने बताया कि प्रदेश में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता है। निचले स्तर पर डिलीवरी सिस्टम को व्यवस्थित किया गया है। कृषकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।


6 जनवरी से मध्यप्रदेश की 257 कृषि उपज मण्डियों में भारसाधक अधिकारी कार्यभार ग्रहण करेंगे। मण्डी समितियों का कार्यकाल समाप्त होने के चलते यह निर्णय लिया गया है।


मंत्री श्री यादव ने बैठक में निर्देशित किया कि कृषकों को सामयिक सलाह उपलब्ध कराएं। विभाग का मैदानी अमला पूरी तरह सक्रिय रहकर किसानों की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करे।


बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीणा, एम.डी. श्री फैज अहमद किदवई, डायरेक्टर श्री मोहनलाल, डायरेक्टर उद्यानिकी श्री सत्यानंद सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।