नेशनल लोक अदालत में हुआ पुराने पारिवारिक विवादो में समझौता
जुन्नारदेव:- स्थानीय व्यवहार न्यायालय में कल नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 11ः00 बजे दीप प्रज्वलित करते हुए न्यायाधीश श्री रूपेष नाईक एवं न्यायाधीश सुश्री सुधा पाण्डेय द्वारा लोक अदालत का शुभारंभ अधिवक्ता संघ जुन्नारदेव के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राव, सचिव सलीमुद्दीन खान, उपाध्यक्ष श्री राजेश विश्वकर्मा एवं वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत सोनी व खण्डपीठ सदस्य अजय मालवीय, राजकुमार आम्रवंषी सहित अन्य अधिवक्तागण की उपस्थिति में किया गया।
आज न्यायालय में लंबित कुल 3 व्यवहार वाद, कुल 9 पारिवारिक प्रकरण, राजीनामा योग्य 2 फौजदारी प्रकरण, चैक अनादरण के प्रकरणों में समझौता हुआ। चैक अनादरण के कुल 13 प्रकरण में 1130375/-रू0 एवं बैंक प्रिलिटिगेशन के 4 प्रकरण में 97000/-रू0 की वसूली हुई, नगरपालिका के प्रिलिटिगेशन के 323 प्रकरण में 186227/-रू0 एवं बी0एस0एन0एल0 प्रिलिटिगेशन के 12 प्रकरण में 15150/-रू0 व महिन्द्रा फाईनेन्स के 19 प्रकरणों में 100800/- रू0 की वसूली हुई, परिवार परामर्श केंद्र के 02 प्रकरण में समझौता हुआ। इस अवसर पर सेंट्र्ल बैंक, SBI, महाराष्ट्र बैंक, सैंट्र्ल म0प्र0 ग्रामीण बैंक एवं बी0एस0एन0एल0, नगरपालिका के अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी बैंक स्टाफ, जुन्नारदेव नगर पालिका, दमुआ नगर पालिका, महिन्द्रा फाइनंेस सहित न्यायालय का स्टाफ उपस्थित रहा।
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में संपन्न हुई बैठक
स्थानीय पुलिस परामर्श केंद्र में संपन्न हुई बैठक जन लोक अदालत में एक परिवार में पत्नी पति के इलाज कराये जाने की सहमति प्राप्त होने के बाद अपने भाई की उपस्थिति में अपने ससुर व् सास के सहित पति के साथ परामर्श केंद्र से ही अपने परिवार को संवारने का वचन देनें को राजी हुई। वही अन्य मामलों में समझोते की संभावना प्रतीत होने से पक्षकारों को समझाइश देते हुए सोच विचार का समय प्रदान किया गया। दो प्रकरणों में समझोते की संभावना प्रतीत न होने से प्रकरणों में पक्षकारों को न्यायालय जाने की सलाह देते हुए प्रकरण समाप्त किये गए। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एस के सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में परामर्श केंद्र की जन लोक अदालत में अधिवक्ता प्रदीप कुमार शर्मा, लोक आदालत प्रतिनिधि जीतिका विश्वकर्मा, आहुति शर्मा, पुष्पलता राठौर, प्रीती श्रीवास्तव उपस्थित रही।