Top Story

लापता नाबालिग के साथ युवक का जंगल में मिला शव

Publish Date: | Sun, 28 Jun 2020 04:12 AM (IST)

पुलिस मान रही प्रेम प्रसंग का मामला, 11 जून से लापता थी नाबालिग

छिंदवाड़ा। तामिया थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव में शनिवार की शाम को उस समय सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग और एक युवक का शव मुत्तौर गांव से लगे हुए जंगल में पेड़ के नीचे मिला। इस बात की जानकारी लगते ही मौके पर जुन्नाारदेव और तामिया पुलिस पहुंची। जहां जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दोनों के शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। साथ ही पुलिस दोनों की खुदकुशी के मामले को प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है। हालांकि नाबालिग के परिजनों ने 11 जून से लापता होने की शिकायत तामिया थाने में दर्ज करवाई थी।

तामिया थाना प्रभारी एसआई प्रीति मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक (15) साल की नाबालिग के परिजनों ने 11 जून को थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी बालिका 11 जून से लापता है। पुलिस ने अपहरण का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी। जांच के चलते मुत्तौल के जंगल में मवेशी चराने गए युवक को नाबालिग और एक अन्य युवक का शव क्षत विक्षत हालत में पेड़ के नीचे दिखाई दिया। जिसकी सूचना तत्काल ही जुन्नाारदेव और तामिया पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए पाया कि नाबालिग तामिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है तो वहीं ग्राम राबड़ी कट्टा निवासी रमेश उईके उम्र (30) साल का शव है। शव मिलने के बाद पुलिस ने पाया कि दोनों की मौत अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन किए जाने के कारण हुई है साथ ही मौके से पुलिस जहरीले पदार्थ का शीशी भी बरामद की। पुलिस ने इस मामले की प्राथमिक जांच में मामले को प्रेम प्रसंग का बताया है। इधर खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर ही मामले की पड़ताल कर रही थी।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

जीतेगा भारत हारेगा कोरोना
जीतेगा भारत हारेगा कोरोना

Source