परार्थ समिति ने राशन किट का वितरण किया
Publish Date: | Mon, 15 Jun 2020 04:08 AM (IST)
फोटो -18
समिति के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में कर रहे राशन वितरित
तामिया। लॉक डाउन के बाद जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने स्वयंसेवी संस्था परार्थ समिति जुटी हुई है। परार्थ समिति तामिया छिंदवाडा द्वारा तामिया विकासखंड के ग्रामों में राशन किट का वितरण किया गया। परार्थ समिति द्वारा काजरा कुंडाली, हिर्री, जमुनिया, डोब, राजथरी, बिजोरी, भौडियापानी, बखारी, जैतपुर, सेहरा पंचगोल, रातेड़, चिमटीपुर, घानाकौड़िया, कर्राकछार, घटलिंगा, श्रीझौंत सहित कुल 17 ग्रामों में किट का वितरण किया गया। परार्थ संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वृद्धजन रोजी रोटी के लिए पलायन करने वाले तथा तलाकशुदा विधवा महिलाओं वाले परिवारों को किया गया। परार्थ समिति ने ओआरबी कैम्पियन के सहयोग से किट में चना, गुड़, तेल, चावल, मिर्च, मसाला दाल चाय पत्ती, नमक साबुन जैसी अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री जरुरतमंदों को उपलब्ध कराई। किट वितरण में परार्थ समिति की सुश्री मंजिरी चांदे, रामदास नागरे, धारासिंह डेहरिया, श्रीमति नागवंशी, कल्पना परतेती, देवकी सिरसाम सहित अन्य मौजूद रहे।
वन संरक्षण एवं फल उत्पादन को बढ़ावा देने पर जोर
फोटो 21
पातालकोट पहुंचे जिला पंचायत सीईओ
तामिया। प्राकृतिक सुंदरता में बसे ग्राम पातालकोट में पाए जाने वाले आदिवासी, गोंड, भारिया, जनजाति के लोगों के बीच जिला पंचायत सीईओ एवं अन्य अधिकारी तामिया ब्लॉक के पातालकोट पहुंचे। जहां पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, फल उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामवासियों से चर्चा कर आजीविका को बढ़ाने पर जोर दिया। सस्याओ का निराकरण किया गया। इस माध्यम से उन्होंने आजीविका के माध्यमों एवं रोजगार के अवसर के रास्ते उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान दिया। मनरेगा, आजीविका मिशन के अंतर्गत समस्थ पातालकोट वासियों में जागरूकता बढ़ाई एवं उनकी जीविका से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान मौजूद नेचर आर्मी के सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता पवन श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्ना विषयों को लेकर पातालकोट भ्रमण कार्यक्रम था। पातालकोट में पर्यटन, समाज सेवा एवं प्रकृति संरक्षण जैसे विषयों में जुड़े होने के कारण पातालकोट के ग्राम कारेआम जिसे अब लोग जीरो पॉइंट कहते हैं, वहां के एकमात्र जलस्रोत के आसपास आने वाले गैर जिम्मेदार लोगों द्वारा फैलाई गई गंदगी (प्लास्टिक डिस्पोजल, रैपर, पन्नाी पाऊच आदि) को देख स्वयं ही परिवार सहित सफाई में जुट गए। जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, साथ में आए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी इस काम में सीईओ का साथ दिया। ग्राम पंचायत डोंगरा में स्थापित चिरौंजी की प्रोसेसिंग यूनिट का जायजा लिया गया। इस मौके पर पशु उपसंचालक डॉक्टर एचजीएम पश्यवार, कार्ड संस्था के परियोजना अधिकारी, सुनील सैनी, आजीविका मिशन के देवेंद्र बरडे, सहायक यंत्री आरपी सोनी , उप यंत्री राजिक खान उपस्थित रहे।
भमोड़ी में फांसी पर लटका मिला शव
परासिया। भमोड़ी के कोल पुरा में युवक का शव फांसी पर लटका मिला। दोपहर में युवक अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली। बाद में उसका शव फांसी पर लटका देखा गया। घटना भमोड़ी के कोलपुरा की है। 28 वर्षीय मृतक कल्लू उर्फ अमित कोल मजदूरी करता था। उसके फांसी लगाने के कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोयला खदानों में हड़ताल दो जुलाई को
परासिया। विभिन्ना मुद्दों को लेकर कोयला खदानों में दो जुलाई से हड़ताल का आहवान किया गया है। रविवार को राष्ट्रीय स्तर पर सभी मजदूर संगठनों के नेताओं की बैठक के बाद इसका निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि कमर्शियल माईनिंग और काम के घंटों के साथ अन्य मुद्दों को लेकर कोयला क्षेत्र में कार्यरत मजदूर संगठन बीएमएस, एचएमएस, इंटक, एटक और सीटू ने हाल के दिनों में आंदोलन किए थे। बीएमएस ने मुख्यालय स्तर पर और अन्य संगठनों ने संयुक्त मोर्चे के बैनर तले इकाई स्तर पर प्रदर्शन किया था। इसके बाद सभी संगठनों ने शामिल होकर दो जुलाई को हडताल की चेतावनी दी है। इस हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ भी शामिल होगा। 18 जून को हड़ताल का नोटिस दिया जाएगा। 18 जून को कोल ब्लाक नीलाम होने पर सभी कोल वर्कर के एक्षन में आने की चेतावनी दी गई है। इसी दिन सभी कंपनी मुख्यालय में दो जुलाई से हडताल का नोटिस दिया जाएगा।
50 कोल ब्लाक की नीलामी भी है मुद्दा
केंद्र सरकार ने पचास कोल ब्लाक को नीलाम करने की घोषणा की है। इस नीति के तहत 18 जून को कोल ब्लाक की नीलामी की जानी है। इन कोल ब्लाक की नीलामी का मजदूर संगठन विरोध कर रहे है। इस विरोध में सभी मजदूर संगठनों के शामिल होने से विरोध को धार मिल गई है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे