Top Story

ब्रेकअप के बाद आत्महत्या करना चाहती थी ये सिंगर, जिन तरीकों से खुद को संभाला उन्हें जानना है जरूरी

NBT

रिश्ता टूटने की वजह चाहे जो भी हो, लेकिन इसके दर्द से गुजरना आसान नहीं होता है। यही वजह है कि कुछ लोग ब्रेकअप के बाद गंभीर मानसिक बीमारी से गुजरते हैं या फिर दर्दनाक कदम उठाने का फैसला ले लेते हैं। वर्ल्ड फेमस सिंगर कैटी पेरी भी इस स्थिति से गुजरी थीं। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया है, जिसने सभी को चौंका दिया, क्योंकि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि पेरी जैसी सक्सेसफुल सिंगर जिसे दुनिया में किसी चीज की कमी नहीं है, वह भी ऐसी स्थिति का सामना कर चुकी है। कैटी ने जो बातें बताईं, उससे शायद कई लोग रिलेट कर खुद की लाइफ को नया हैपी टर्न दे सकेंगे।

एक साथ आया ब्रेकअप और करियर में ढलान

अक्सर लोग अपनी पर्सनल लाइफ की प्रॉब्लम्स को भुलाने के लिए काम का सहारा लेते हैं। वे खुद को उसमें डूबा से लेते हैं और अपने लिए इसी में खुशी ढूंढने लगते हैं। हालांकि, अगर करियर में भी सेट बैक आए, तब उनके लिए संभलना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कैटी पेरी के साथ भी हुआ था। उन्होंने बताया कि 2017 में ऑरलैंडो ब्लूम से उनका ब्रेकअप हुआ, तब उन्होंने अपना पूरा ध्यान नई ऐल्बम पर लगा लिया था।

NBT

हालांकि, यह ऐल्बम उतनी सफल नहीं हुई, जितनी उन्हें उम्मीद थी। कैटी ने कहा, ‘बाहरी लोगों के लिए ऐल्बम की सक्सेस का डिफरेंस ज्यादा नहीं था, लेकिन मेरे लिए यह बहुत बड़ा धक्का था।’ इस स्थिति के कारण कैटी के मन में आत्महत्या कर अपनी जिंदगी को खत्म करने के ख्याल आने लगे थे।

Symptoms Of Depression in Hindi : डिप्रेशन में जाने के बाद व्यक्ति में दिखाई देते हैं ये खास लक्षण, देखें Video

जो है उसके प्रति आभार
इससे उबरने और खुद को संभालने के लिए कैटी ने अपनी जिंदगी को फिर से समझना शुरू किया। उन्होंने खुद को बार-बार याद दिलाया कि उनके पास जो है और जो मिला है, उसके प्रति उन्हें ‘आभार’ महसूस करना चाहिए। इस विचार को वह अभी भी अपने दिमाग में हमेशा दोहराती रहती हैं। खासतौर से तब जब वह डाउन फील करती हैं।

NBT

ऐसे कितने लोग हैं, जो वास्तव में अपनी जिंदगी में मौजूद लोगों और चीजों के लिए आभार महसूस करते हैं? शायद बहुत कम। ज्यादातर लोग बस और ज्यादा और बेहतर की दौड़ में दौड़ते रहते हैं, जिससे वे यह भूल जाते हैं कि इसके अलावा भी उनकी जिंदगी में बहुत कुछ है, जिसके लिए उन्हें शुक्रगुजार होना चाहिए। क्योंकि उनके पास जो है, वह शायद कई लोगों के लिए सपना बस है। जब व्यक्ति इस बात को समझ जाता है, तो उसे संतुष्टि महसूस होने लगती है, जो नेगेटिव फीलिंग्स और थॉट्स को आसपास फटकने भी नहीं देती।

ब्रेकअप नहीं जिंदगी का अंत, यूं करें जिंदगी की नई हैपी शुरुआत

सफलता और करियर ही सबकुछ नहीं
कैटी पेरी को एहसास हुआ कि उन्हें सिर्फ अपनी सफलता या फिर पॉप्युलैरिटी के पीछे नहीं भागना चाहिए, क्योंकि यही सबकुछ नहीं है। कैटी ने बताया कि इस चीज ने उन्हें जिंदगी को नए पैमाने और ऐंगल से देखने के लिए मजबूर किया। इसने उन्हें एहसास करवाया कि करियर और सक्सेस उनके जीवन का सिर्फ एक हिस्सा है ना कि सबकुछ।

NBT

ऐसा कई बार होता है कि प्यार में टूटने और सक्सेस में आने वाली अड़चन व्यक्ति को तोड़कर रख देती है। उसे लगता है कि उसके जीवन में अब कुछ बचा ही नहीं है। इस स्थिति में उसे खुद को बार-बार यह याद दिलाना चाहिए कि ये सब उसके जीवन का बस एक हिस्सा मात्र है, जो समय के साथ बदल जाएंगे। इसकी जगह उसे लाइफ के दूसरे हिस्सों पर ध्यान देना चाहिए और हर लम्हे में खुशी तलाशना चाहिए।