Top Story

वास्तु टिप्स: त्रिकोणाकार भूमि से होती है पुत्र की हानि, जानें बाकी भूमि की आकृतियों के बारे में

Home- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/JHOSTEEN83 Home

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश ने कल बात की थी विभिन्न भूमियों के फलों के बारे में। आज भी उसी क्रम में हम आगे की बात करेंगे। त्रिकोणाकार, यानी त्रिकोण के आकार की भूमि पुत्र की हानि कराने वाली होती है, गाड़ी के आकार की, यानी शकटाकार भूमि सुख की हानि कराने वाली होती है, हाथ के पंखे के समान भूमि धर्म की हानि कराती है। 

जबकि मृदंगाकार, यानी मृदंग के आकार की और बांस की आकृति के समान भूमि वंश की हानि कराने वाली होती है। वहीं नदी के कटाव के पास की भूमि तथा आकार में टेढ़ी-मेढ़ी भूमि मंद बुद्धि या निरक्षरता को जन्म देती है। जिस भूमि में गड्ढा हो, वह झूठ को जन्म देती है। गड्ढे में गृह निर्माण करने से अनेक मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। वहीं चौराहे पर घर बनाने से कीर्ति का नाश होता है।

अन्य खबरों के लिए करें क्लिक

कोरोना से जंग : Full Coverage

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन