आज से पेंच पार्क के बंद हो जाएंगे प्रवेश द्वार
बिछुआ। पेंच नेशनल पार्क सिवनी छिंदवाड़ा में आज पर्यटकों के लिए प्रवेश द्वार बंद हो जाएंगे। पेंच नेशनल पार्क प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र संचालक विक्रम सिंह परिहार के निर्देशन पर्यटन सत्र 30 जून को खत्म हो जाने के कारण 1 जुलाई से पेंच पार्क के तीनों प्रवेश पर्यटकों के लिए बंद हो जाएंगे। प्रवेश द्वार में टुरिया, कर्माझिरी, जमतरा का समावेश है। गेमरेंज गुमतरा परिक्षेत्र अधिकारी एसएस कलवेलिया ने बताया की जमतरा गेट के माध्यम से प्रवेश भी पूर्णत? आगामी आदेश तक बंद रहेगा।
अब पर्यटकों को वन्य प्राणियों के दीदार हेतु 1 अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि पेंच टाईगर रिवर्ज क्षेत्र व नेशनल पार्क में सहज ही बाघ के दीदार हेतु पर्यटक खासतौर पर आकर्षित रहते है। प्रतिवर्ष देश-विदेश के प्रदेश के अंधिकाश जिलों से बाघ की अधिकता होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों बड़ी संख्या में वन्य प्राणियों को देखने के लिए पहुंचते हैं।