त्योहार पर चलाए गए जांच अभियान में लिए 11 नमूने
Publish Date: | Sun, 02 Aug 2020 04:08 AM (IST)
10 क्विंटल दूषित खाद्य सामग्री की गई नष्ट
जारी रहेगा लगातार अभियान, जिले भर में की गई जांच
छिंदवाड़ा। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की निरंतर जांच की जा रही है, पिछले एक सप्ताह में जिले भर में जांच की गई जिसमें खाद्य पदार्थों समेत अन्य चीजों के 11 नमूने जांच के लिए लिए गए था, तकरीबन 10 क्विंटल दूषित खाद्य सामग्री नष्ट की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया के के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जांच दल द्वारा पिछले सप्ताह से निरंतर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो के नमूने जांच के लिए संग्रहित कर प्रयोगशाला भेजे गए। इसी क्रम में जिले के विकासखंड चौरई, सौंसर, परासिया, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और अमरवाड़ा में खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर नमूना लेने की कार्यवाही की गई। उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन डॉ.चौरसिया ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के जांच दल द्वारा निरीक्षण के दौरान लगभग 10 क्विंटल सड़े-गले फल, सब्जियां और दूषित खाद्य सामग्री को नष्ट करवाया गया तथा विभिन्ना खाद्य पदार्थो, मिष्ठान, खाद्य तेल, वनस्पति आदि के 11 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। खाद्य कारोबारियों को गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ व साफ-सुथरी खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि विगत दिनों मिलावटी, कम गुणवत्ता वाले, स्वास्थ्य के लिए हानिकारक एवं खाद्य पदार्थो के लेबल पर नियमानुसार जानकारी नहीं पाए जाने पर विभिन्ना न्यायालयों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कारोबारियों के विरूद्ध 35 मामले दायर किए गए है जिसमें न्यायालयों द्वारा विचाराधीन मामलों मेंकारोबारियों पर 6 लाख 30 हजार रूपये का अर्थदंड किया गया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे