Top Story

120 प्लास्टिक केन समेत महुआ लाहन बरामद

Publish Date: | Wed, 26 Aug 2020 04:04 AM (IST)

400 क्विंटल महुआ लहान किया नष्ट

फोटो- 1परासिया पुलिस की कच्ची शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई

छिंदवाड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। महुआ लहान से कच्ची शराब बनाई जा रही है तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई की जा रही है। परासिया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए न्यूटन चौकी अंतर्गत ग्राम मायावाड़ी में छापामार कार्रवाई करते हुए कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस टीम को मौके पर 120 प्लास्टिक केन मिली। जिसमें महुआ लहान को सड़ाने का काम किया जाता था। 30 बोरियों में महुआ लाहन तकरीबन 400 क्विंटल नष्ट किया गया। पुलिस ने चार स्थानों पर यह कार्रवाई की है जो गांव के बाहर थी तथा आसपास नदी व नाले थे। इस कार्रवाई में परासिया थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश मालवीय, आरक्षक वैदेही सिंह पटेल, अनूप सिंह, सैनिक गोपी किशन, अजय द्विवेदी शामिल थे। टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि परासिया थाना क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी, ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में कच्ची शराब बनाने का कार्य होता है पुलिस टीम समय-समय पर कार्रवाई करती है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source