नेशनल हाईवे 547 पर फिर हादसा, कंटेनर-कार की टक्कर में दो की मौत
Publish Date: | Sat, 01 Aug 2020 04:13 AM (IST)
टक्करः शुक्रवार की सुबह पांच बजे हुआ हादसा,कार में सवार था प्राइवेट कंपनी का डायरेक्टर
फोटो 5
एनएच 547 में हुआ हादसा
छिंदवाड़ा। नेशनल हाईवे अमरवाड़ा बाईपास पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। कंटनेर व कार की सीधी टक्कर में कार सवार प्रायवेट कंपनी के डायरेक्टर व चालक की मौके पर मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटनेर अनियंत्रित होकर हाईवे की सड़क पर ही खड़ा हो गया तथा कंटेनर का चालक व परिचालक मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही अमरवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई तब तक हाईवे के दोनों तरफ कई किमी का लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार से शवों को निकाला जो बुरी तरह फंस चुके थे। कंटेनर को हाईवे से हटाया गया जिसके बाद ट्रैफिक बहाल हो पाया था।
इस मामले में अमरवाड़ा में पदस्थ उपनिरीक्षक लखनलाल अहिरवार ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 21 सी 3333 जिसमें विकट्री मिनिरल प्रायवेट कंपनी फैक्ट्री सिमरिया मोरस करेली नरसिंहपुर के डायरेक्टर आनंद सोमनी सवार थे जो कंपनी की गाड़ी से 30 जुलाई को निकले थे तथा कंपनी की मशीनों के पार्टस खरीदने नागपुर के लिए गए थे। इस दौरान कार आनंद तिवारी चला रहा था। नागपुर से वापस लौटते समय सुबह करीबन 4.30 बजे अमरवाड़ा हाईवे व संजरी शीतल जल प्लांट के सामने कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एन 1283 ने टक्कर मार दी इस हादसे में कार सवार आनंद सोमनी तथा चालक आनंद तिवारी की मौके पर मौत हो गईं हादसे के बाद पुलिस ने कंपनी के कार्यालय में हादसे की खबर दी जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर कंनेटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।
– गड्ढों के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कंटेनर व कार विपरीत दिशाओं से आ रहे थे इसी दौरान कार के सामने बड़ा गड्ढा आ गया जिसके कारण कार सवार से वाहन संभला नही जिसके कारण दोनों वाहनों की टक्कर हो गई। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 547 पर वाहनों की टक्कर का यह कोई नया मामला नहीं है पूर्व में भी कार व कंटनेर की टक्कर हुई थी गड्ढ़े बचाने के प्रयास में ऐसे हादसे हो रहे हैं। लगातार हादसों के बाद भी सड़क निर्माण एजेंसी कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही है।
– इनका कहना है
पूर्व में भी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़कों के सुधार के लिए सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया है। सड़क निर्माण एजेंसियों की जबावदारी बनती है कि वह सड़कों का सुधार करें जिससे हादसे ना हो। इस संबंध में सड़क निर्माण एजेंसी ही बता पाएगी कि सुधार कार्य कहां तक किया जा चुका है।
विवेक अग्रवाल, एसपी, छिंदवाड़ा
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे