घर के पीछे बाड़ी में लगाए गांजे के 55 पौधे, पुलिस ने किए जब्त
Publish Date: | Mon, 17 Aug 2020 04:09 AM (IST)
– चौरई पुलिस ने पकड़ा 6 लाख रुपए का एक क्विंटल गांजा
छिंदवाड़ा। चौरई पुलिस को पिछले एक सप्ताह में दूसरी बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चौरई थाना अंतर्गत ग्राम नांदिया में घर के पीछे बाड़ी में गांजे की खेती पकड़ी है। ग्राम नांदिया निवासी मनोहारी पिता दम्मु बरकड़े (64) ने अपने घर की बाड़ी में गांजे के पौधे लगा रखे थे। सूचना पर चौरई टीआई शशि विश्वकर्मा पहुंची मौके पर पुलिस को गांजे के 55 पौधे मिले जिनका वजन 105 किलो था जिसकी बाजार में कीमत 6 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने इन गांजों के पौधों को उखड़वाया है। आरोपित पर पुलिस नेएनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, हिवरखेड़ी चौकी प्रभारी पीएस राठी, उनि अर्चना सिंह, उनि पूनम उईके, सउनि बीपी तिवारी, आरक्षक अभिषेक, राजेंद्र, वीरेंद्र सनोडिया की अहम भूमिका रही है।
खाना बनाने के दौरान झुलसी महिला की मौत
छिंदवाड़ा। दमुआ निवासी महिला अनिता पति मनोज धुर्वे 30 जो 10 अगस्त की रात खाना बनाने के दौरान चिमनी से झुलस गई थी। खाना बनाने के दौरान अचानक लाइट चली गई जिसके बाद महिला ने चिमनी जलाकर समीप रखा था जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई। जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान महिला ने रविवार को दम तोड़ दिया। इस मामले में दमुआ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

