Top Story

लॉकडाउन के दूसरे दिन 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Publish Date: | Mon, 03 Aug 2020 04:11 AM (IST)

जिले के परासिया में 7 और हर्रई में दो नए मरीज मिले

190 तक पहुंची कोरोना पॉजिटिव की संख्या

फोटो 7

दिन भर व्यस्त रहनी वाली नागपुर रोड पर एक भी वाहन नजर नहीं आया ।

फोटो 8

सौंसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने लोगों ने लगाए ठेला

छिंदवाड़ा। जिले में रविवार को लॉकडाउन का दूसरा दिन रहा। रविवार अवकाश का दिन होने के कारण सड़कों पर पूरी तरह सन्नााटा पसरा रहा। हालांकि रविवार को भी कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें परासिया से 7 और हर्रई से दो नए मरीज मिले हैं। सीएमएचओ डॉ जीएस चौरसिया ने बताया कि जिले में अब तक 190 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। जांच के लिए कुल 10 हजार 298 सैंपल भेजे गए। दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 हजार 624 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, 247 मरीजों की रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। वहीं लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर पूरी तरह सन्नााटा पसरा रहा। सोमवार को रक्षा बंधन का त्योहार है, लिहाजा लोगों ने घर में ही त्योहार मनाने की तैयारी कर ली है। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से अभी तक 104 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं । कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा जिले के नागरिकों से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है। जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 54 हजार 631 यात्री आए हैं जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है तथा इसमें से 54 हजार 2 व्यक्तियों का होम क्वारंटाईन भी पूर्ण हो चुका है।

अधिकारियों और कर्मचारियों को जिले की सीमा से बाहर आवागमन नहीं करने के आदेश

कलेक्टर सौरभ सुमन द्वारा जिले में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे आगामी आदेश तक बिना सक्षम अनुमति के जिला छिंदवाड़ा की सीमा से बाहर आवागमन नहीं करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है। वहीं राज्य शासन द्वारा म.प्र. मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) आदेश 1980 को समाप्त किए जाने के संबंध में म.प्र. मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल (अनुज्ञापन एवं नियंत्रण) निरसन आदेश 2020 जारी किया गया है जो राजपत्र में प्रकाशन की दिनांक से लागू होगा। इस आदेश के परिणामस्वरूप पेट्रोल और डीजल के व्यापार के लिए किसी अनुज्ञप्ति की आवश्यकता नहीं रहेगी।

अधिकारियों ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

सौंसर। एक अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक जारी लॉकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी जनता के द्वारा उनका पालन करते हुए सौंसर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई नजर आई, मेडिकल स्टोर को छोड़कर बाकी के प्रतिष्ठान कार्यालय दुकानें भी बंद नजर आए। एसडीएम कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में डीएसपी, एसपी सिंह, तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला, नायब तहसीलदार छवि पंथ के द्वारा सौंसर बोरगांव पारडसिंगा, मोहगाव हवेली लोधीखेड़ा, रामाकोना आदि क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान लोधीखेड़ा थाना प्रभारी भूपेंद्र गुलबाके, मोहगाव हवेली थाना प्रभारी गोपाल घासले, सदर थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर दिन भर अपने क्षेत्रों में गाड़ियों के माध्यम से सर्चिंग करते हुए लोगों को लॉक डाउन का पालन और उल्लंघन करने वालों पर नजर रखे हुए दिखे।

सहायक शिक्षकों को पदनाम मिलेगा

छिंदवाड़ा। मप्र शिक्षक संघ जिला छिंदवाड़ा की महिला प्रकोष्ठ द्वारा ऑनलाइन जूम एप पर बैठक हुई। जिसमें गुरू वंदना के समापन के बाद क्षत्रवीर सिंह राठौर प्रांतीय महामंत्री शिक्षक संघ ने बताया कि सहायक शिक्षकों की सालों पुरानी पदनाम की मांग पर विचार प्रारंभ हो चुका है। शीघ्र ही सहायक शिक्षकों को पदनाम प्राप्त होगा। सहायक शिक्षक एक ही पद पर 25 से 30 सालों से काम कर रहे हैं, लेकिन इन्हें पदोन्नाति नहीं मिली है। कई सहायक शिक्षक तो रिटायर्ड भी हो चुके हैं। ऐसे में अब पदनाम मिलने की संभावना बन रही है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Raksha Bandhan 2020
Raksha Bandhan 2020

Source