Top Story

स्वतंत्रता दिवस पर बलदानियों को किया नमन

Publish Date: | Mon, 17 Aug 2020 04:08 AM (IST)

फोटो 7

शहीद स्मारक में हुए कार्यक्रम में बलदानियों को किया नमन।

छिंदवाड़ा। स्वतंत्रता दिवस पर भीम आर्मी, भारत एकता मिशन जिला छिंदवाड़ा द्वारा कार्यक्रम किया गया। भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शिवम पहाड़े एवं जिला प्रभारी विनीत पाटील के मार्गदर्शन में सभी पदाधिकारी समिति एवं समस्त कार्यकर्ताओं ने एकता पार्क शहीद स्तंभ पर बलदानियों को याद किया। बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित की। बहुजन समाज को एकजुट करने की शपथ ली। भीम आर्मी जिला कार्यकारी अध्यक्ष सचिन सहारे, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ कश्मीर, जिला सचिव सोनू पाटिल, महासचिव सागर परतेती ब्लॉक छिंदवाड़ा अध्यक्ष पारस बंशकार दुर्गेश विश्वकर्मा, नीरज नागवंशी विक्की प्रजापति, पवन बंदेवार, अभिषेक नामदेव आदि मौजूद रहे।

प्रतीकात्मक स्वरूप में कल मनाया जाएगा पोला उत्सव

-सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति की बैठक में लिया निर्णय

छिंदवाड़ा। सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति छिंदवाड़ा की एक बैठक सीमित सदस्यों की उपस्थिति के साथ आयोजि हुई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पोलो ग्राउंड और बरारीपुरा क्षेत्र में धूमधाम से मनाए जाने वाला पोला उत्सव इस वर्ष सीमित लोगों की उपस्थिति में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए 18 अगस्त को प्रतीकात्मक रूप से मनाया जाएगा।

सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति पोला ग्राउंड छिंदवाड़ा द्वारा 10 वर्षों से गुड़ी यात्रा को चल समारोह के रूप में निकाला जाता रहा है। इसमें बरारीपुरा क्षेत्र के स्थानीय बुजुर्ग गुड़ी को बरारीपुरा माता मंदिर से लेकर पोला ग्राउंड पहुंचते हैं। वहां पर भव्य समारोह के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गुड़ी पूजन और गुढ़ी लेकर पीढ़ियों से इस परंपरा का निर्वहन करने वाले सभी बुजुर्गों का समिति द्वारा सम्मान किया जाता है। इसके पश्चात भव्य और सुंदर साज सज्जा वाली बैल जोड़ियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र के साथ राशि से पुरस्कृत किया जाता है। इस वर्ष शासन प्रशासन के निर्णय और निर्देशों का पालन करते हुए पोला पर्व पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करते हुए सार्वजनिक श्री पोला उत्सव समिति द्वारा निर्णय लिया गया की प्रतीकात्मक रूप से स्थानीय बरारीपुरा माता मंदिर में गुढ़ी पूजन कर सीमित युवाओं की टोली के साथ समिति के सदस्य परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली गुढ़ी को लेकर स्थानीय पोला ग्राउंड पहुंचेंगे। वहां पर प्रतीकात्मक रूप से गुढ़ी पूजन और बैल जोड़ी की पूजन के बाद इस वर्ष के पोला पर्व को समापन किया जाएगा। आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष विजय पांडे, राकेश कपाले, दिनेश कांत मालवीय, विवेक कपाले, प्रवीण कपाले, विजय कपाले, प्रशांत गायकवाड, नितिन भाकरे, आशीष राय, राजू भूजाडे उपस्थित रहे।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Independence Day
Independence Day

Source