मां महालक्ष्मी पूजन के साथ हुआ महाप्रसाद का वितरण
Publish Date: | Fri, 28 Aug 2020 04:15 AM (IST)
सौंसर। क्षेत्र में महालक्ष्मी प्रतिमा स्थापना और पूजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर आयोजन किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत बानाबाकोडा में अरविंद ड़ाहाके के निवास स्थान पर महालक्ष्मी की स्थापना और महाप्रसाद आरती पूजन अर्चना के साथ सम्पन्ना हुआ। इस दौरान महालक्ष्मी से देश मे चल रही कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात को लेकर मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर वसंतराव बालपांडे, मधुकर डाहाके अतुल मानकर, रामभाऊ डाहाके, अतुल रुंघे, सुभाष अम्बडकार, विष्णु डाहाके, आकेश मर्सकोले, दिनेश डाहके, आदेश डाहाके, सौरभ कोठे, संदीप बेंडे, आदि थे। वहीं विगत कई वर्षों की परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी नगर के बेलगांव कॉलोनी में निवास करने वाले डॉ. हेमराज बोकड़े के निवास स्थान पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन करते हुए माता महालक्ष्मी की स्थापना पूजा अर्चना और महाप्रसाद का वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास की किस्त को लेकर सीएमओ से मिले भाजपा नेता
सौंसर। लोधीखेड़ा नगर पंचायत के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास निर्माण में राशि आवंटन को लेकर हो रही देरी के संबंध में पूर्व जिला भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री राहुल मोहोड़ ने नगर पंचायत लोधीखेड़ा पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए नगर पंचायत लोधीखेड़ा सीएमओ से चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री आवास की राशियों हितग्राहियों के खाते में जल्द से जल्द आवंटित करने की मांग की गई। इसके पूर्व राहुल मोहोड़ के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास जैसे कई जन कल्याणकारी योजनाओं का कार्यकर्ताओं के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करते हुए छूटे गए हितग्राहियों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करने आदि को लेकर भी चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बीते दिनों नगर पंचायत लोधीखेड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना में किश्त के रूप में 1 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि पहुंचाई गई है। भाजपा नेता राहुल मोहोड़ ने गुरूवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में नगर पंचायत लोधीखेड़ा में पहुंचकर सीएमओ से चर्चा की साथ ही गरीबों को आवास निर्माण में राशि नहीं होने के कारण आ रही दिक्कतों से अवगत कराया, चर्चा के दौरान सीएमओ के द्वारा भी जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास की किस्त स्थानांतरित करने को लेकर आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता लीलाधर बागड़े, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभाकर बोबड़े, होमदेव बंजारकर, दिनेश रायकवार, राजू गायकवाड़, रूपेश बागड़े, मेघराज ढोबले आदि थे।
प्राइवेट बस चालक परिचालक कल्याण संघ का हुआ गठन
सौंसर। प्राइवेट बस चालक परिचालक कल्याण संघ की बैठक जिला कार्यकारिणी के सदस्यों के उपस्थिति में गुरुवार को बैठक संपन्ना हुई, बैठक के दौरान सर्वसम्मति से तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छोटू कटारिया, उपाध्यक्ष रविंद्र बंसोड, सचिव कैश खान, कोषाध्यक्ष दिलीप बागड़े, सहसचिव जयदेव बानाबाकोडे, प्रचार मंत्री वसीम खान, संघ प्रवक्ता बालकिशोर, संगठन मंत्री भीमराव कोठे, कार्यालय मंत्री जावेद कुरेशी, परामर्शदाता अश्विनी डोवले, अनवर अली को नियुक्त किया गया है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने बताया कि विगत 6 माह से कोरोना महामारी के चलते लाक डाउन से वाहन पूरी तरह से बंद है, चालक परिचालक बेरोजगार हो गए हैं, परिवार का भरण पोषण कैसे करें इसको लेकर चिंतित हैं, इस बात को लेकर बीते दिनों हमारे साथियों द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया गया किंतु न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और ना ही मोटर मालिक की ओर से किसी प्रकार की कोई सहायता मिल रही है, बैठक में उन्होंने बताया कि सरकार और मोटर मालिक की रस्साकशी के बीच मांगों को मनाने को लेकर चालक परिचालक हेल्पर पिसे जा रहे हैं, हमारे पीछे परिवार है जो आज काम नहीं रहने के चलते परेशान है, चालक परिचालकों को भी शासन की ओर से आर्थिक पैकेज दिया जाए ताकि वर्तमान समय में वह अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे