संदिग्ध मरीजों को शेल्टर होम में नहीं रखें: संयुक्त कलेक्टर
Publish Date: | Fri, 14 Aug 2020 04:06 AM (IST)
संयुक्त कलेक्टर ने शेल्टर होम का किया निरीक्षण
फोटो 12
संयुक्त कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
जुन्नाारदेव। एक दिवसीय निरीक्षण पर पहुंचे संयुक्त कलेक्टर दीपक वैद्य ने गुरुवार दोपहर 4 बजे जनपद सभाकक्ष में विकासखंड के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने बैठक लेकर नगरीय क्षेत्र व पंचायत क्षेत्र में बनाए गए शेल्टर होम की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में पंचायत के शेल्टर होम व नगरीय क्षेत्र के शेल्टर होम का निरीक्षण कर वहां आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से लागू किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विकासखंड स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य उपस्थित अधिकारियों को शेल्टर होम में अत्यधिक संदिग्ध मरीजों को ना रखने, आवश्यक मरीजों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, दोनों समय भोजन, नाश्ता, चाय, बिस्तर, जल, साफ, सफाई इत्यादि की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। दोपहर 4ः30 बजे जनपद सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक शाम 5ः30 बजे तक की गई। इसके बाद उन्होंने नगर के वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 8 व वार्ड क्रमांक 9 सहित अन्य कंटेंनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसके पश्चात वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के द्वारा वेलफेयर अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर यहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे, एसडीओपी एस.के. सिंह, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन, सीईओ सुरेंद्र साहू, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रंजन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग व पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह
जुन्नाारदेव। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना जुन्नाारदेव को पुलिस विभाग अंबाड़ा चौकी से भाजीपानी में बाल विवाह की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले एवं उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सगाई समारोह में वर एवं वधु पक्ष को समझाइश दी। जिस पर दोनों ही पक्षों ने लड़की के बालिग होने पर ही विवाह करने की सहमति लिखित रूप से चौकी प्रभारी को प्रदान की। समझाइश के बाद पंचनामा तैयार किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बौद्धिक कार्यक्रम आज
जुन्नाारदेव। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अखंड भारत संकल्प दिवस बौद्धिक कार्यक्रम शुक्रवार 14 अगस्त दिन शुक्रवार मोबाइल ऐप गूगल मीट पर संपन्ना होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड जुन्नाारदेव का संकल्प दिवस का कार्यक्रम इस वर्ष सार्वजनिक रूप से एकत्र होकर नहीं होगा। जुन्नाारदेव खंड कारवाह राधेश्याम, ग्यास वंशी, जुन्नाारदेव नगर कार्यवाह रवि साहू ने बताया कि इस उत्सव को इंटरनेट के माध्यम से गूगल मीट पर संपन्ना कराया जाएगा। खंड जुन्नाारदेव में बौद्धिक 9 बजे से 10 बजे दिन शुक्रवार को होगा, जिसमे सभी स्वयंसेवक सभी, राजनीतिक संगठन, सभी संघ के अनुषांगिक संगठन के लोग जुड़ सकते हैं।
बीएमएस ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
जुन्नाारदेव। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ शाखा तानसी में गुरुवार को भारतीय मजदूर संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्री स्वर्गीय बैजनाथ राय के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के समस्त नेताओं ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश मंत्री एवं कोल सह प्रभारी मध्य प्रदेश राकेश चतुर्वेदी, राम सिंह बघेल संयुक्त महामंत्री पेंच, कन्हान, विनोद पांडे उप मंत्री पेंच कन्हान, शाखा अध्यक्ष के उपस्थिति में अध्यक्ष के रूप में बाबूराव डोंगरे, शब्बाब अंसारी, पंजाब राव वाडवूदे, शिशुपाल सिंह, हेमराज पाल, गुलाब क्षीरसागर, राम स्वरूप सोनवंशी, मनीराम यदुवंशी , दुर्गेश पवार, प्रफुल्ल चौरसिया, दिनेश यदुवंशी, रमाशंकर वर्मा, नितिन रघुवंशी ने पुस्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे