Top Story

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों पर व्यय राशि को पाने भटक रहे छात्रावास अधीक्षक

Publish Date: | Fri, 28 Aug 2020 04:15 AM (IST)

कई बार प्रशासन को दे चुके आवेदन

जुन्नाारदेव ।विकासखंड में संचालित 26 छात्रावासों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किए जाने के बाद कोरोना कोविड-19 में अन्य प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों पर व्यय राशि को पाने हॉस्टल के अधीक्षक इन दिनों विभागों में भटक रहे हैं। प्रशासन को कई मर्तबा लिखित आवेदन देने के बाद भी इन हॉस्टल अधीक्षकों द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों पर खर्च की गई राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है। जिसे लेकर इन छात्रावास अधीक्षकों में खासी नाराजगी है। जानकारी के अनुसार अधीक्षकों ने इस समस्या को को लेकर स्थानीय एस डी एम कार्यालय में 10 अगस्त को एक ज्ञापन देकर राशि प्रदान करने की मांग भी की थी। इस के बाद भी बकाया राशि जिला प्रशासन से अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस फेरिस्त में आदिवासी बालक आश्रम नवेगांव 1 लाख 20 हजार 270, आदिवासी बालक आश्रम चिकलार 90 हजार 505, आदिवासी बालक छात्रावास नवेगांव 93 हजार 345, नवीन आदिवासी कन्या आश्रम घाना उमरी1 लाख 10 हजार 715, आदिवासी बालक आश्रम सांगाखेड़ा 63 हजार 760, बालिका छात्रावास नदौरा 39 हजार 500 कुल मिलाकर राशि 5 लाख 16 हजार 95 इन छात्रावास अधीक्षक को को नहीं मिली है। परेशान छात्रावास अधीक्षकों ने ज्ञापन देकर स्थानीय प्रशासन से शीघ्र राशि प्रधान करने की बात कही है। छात्रावास अधीक्षक को ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को कोरो न टी न सेंटर में चाय, नाश्ता, साबुन, सर्फ इत्यादि सामग्री देने वाले दुकानदार भी अपने उधार देने से गुरेज कर रहे है। उन्होंने जिला प्रशासन सहित स्थानीय प्रशासन से सेंटर में प्रवासी मजदूरों पर गए कि गई राशि को शीघ्र देनी की मांग की है।

चेहरा देखकर बांट रहे मुआवजा

चौरई। चौरई में खरीफ फसल का मुआवजा वितरण किया जा रहा है, लेकिन इसे लेकर किसान संतुष्ट नहीं है। ग्रामीणों ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर कर है। ग्रामीण सुमित रघुवंशी ने बताया कि उसके प्रकरण में कम मुआवजा दिया गया है, इसे लेकर जब तहसीलदार से बात की तो उन्होंने बताया कि सही मुआवजा वितरित हुआ है। इस प्रकार की कई शिकायतें आ रही हैं बताया जा रहा है कि अपात्रों को भी मुआवजा दे दिया गया।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source