सीआरएस मोटर ट्राली के साथ आज करेंगे स्पीड ट्रायल
Publish Date: | Sat, 22 Aug 2020 04:08 AM (IST)
भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच चौथे खंड के निर्माण कार्य और इलेक्ट्रिफिकेशन का भी निरीक्षण करेंगे
छिंदवाड़ा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत छिंदवाड़ा से नागपुर रेल मार्ग का चौथा खंड भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच 20 किमी रेलमार्ग का सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) निरीक्षण शनिवार को होगा। एक दिन के इस सीआरएस में मोटर ट्राली इंस्पेक्शन के अलावा स्पीड ट्रायल भी होगा। स्पीड ट्रायल में इस रेलमार्ग पर ट्रेन भी दौड़ाई जाएगी। इस दौरान भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच हुए निर्माण कार्य और रेलवे लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन का सीआरएस एक साथ होगा। शनिवार सुबह 10.30 बजे से दोपहर दो बजे तक मोटर ट्राली से जांच होगी। इसमें मोटर ट्राली और टॉवर कार से भंडारकुंड से भिमलागोंदी के बीच हुए निर्माण कार्य की जांच होगी। एक घंटे सीआरएस रेलवे अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक भंडारकुंड तक स्पीड ट्रायल होगा। चार बजे सीआरएस की वापसी होगी। सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) के निरीक्षण के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी, जिसके बाद इस रूट पर ट्रेन चलाने की अनुमति मिल जाएगी। जिससे इतवारी से छिंदवाड़ा तक का सफर शुरू हो जाएगा।
– दो बार टल चुका सीआरएस
लॉकडाउन के पहले इस रेलमार्ग का सीआरएस होना था लेकिन निर्माण कार्य में कमी मिलने के बाद सीआरएस ने निरीक्षण करने में असमर्थता जताई थी। उसके बाद निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद रेलवे ने सीआरएस के लिए आवेदन किया था। पहले सीआरएस 12 अगस्त को होना था लेकिन सीआरएस के बिजी शेड्यूल होने के कारण तिथि आगे बढ़ाते हुए 22 अगस्त कर दी गई। जिले में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में शनिवार को बारिश निरीक्षण में कुछ बाधा बन सकती है।
– घाट सेक्शन का सीआरएस आसान नहीं
यह परियोजना चार खंडों में बांटी गई तथा कार्य किया गया तीन खंड जिसमें छिंदवाड़ा से भंडारकुंड, इतवारी से केलोद, केलोद से भिमालगोंदी में ट्रेन लगाातर चल रही है। चौथा खंड भंडारकुंड से भिमालगोंदी जिसका सीआरएस होना है वह 20 किमी घाट सेक्शन है। जिसमें दो टर्नल तथा बड़े-बड़े ब्रिज बने हुए हैं। ऐसे में इस दुर्लभ क्षेत्र में बने रेलमार्ग का सीआरएस बारीकी से निरीक्षण करेंगे। रेल मार्ग के साथ ही विद्युतीकरण का कार्य भी पूर्ण हो चुका है ट्रेन की स्वीकृति के साथ इस पूरी परियोजना पर विद्युत ट्रेनदौड़ेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे