Top Story

जब करण सिंह ग्रोवर को तीसरी शादी रचाने पर सुननी पड़ी खरी-खोटी, बात हर लड़की के काम की

NBT

ये बात किसी से छिपी नहीं है कि बिपाशा बसु से पहले करण सिंह ग्रोवर दो शादियां कर चुके थे। करण की पहली शादी साल 2008 में टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से हुई थी, जोकि 10 महीने के अंदर ही टूट गई। वहीं साल 2012 में करण सिंह ग्रोवर ने दूसरी शादी जेनिफर विंगेट की थी, जिसने सालभर में ही दम तोड़ दिया। ऐसे में करण की तीसरी शादी की तस्वीरें आने के बाद हर किसी ने उन्हें लताड़ लगानी शुरू कर दी थी।

खैर, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर इन दिनों हैप्ली मैरिड कपल की लिस्ट में सबसे आगे हैं। लेकिन कभी आपने इस बात पर गौर किया है कि जिस इंसान के एक नहीं बल्कि दो रिश्ते नहीं चले, तो क्या उसके साथ आगे नया रिश्ता बनाया जाना सही है? क्या ऐसे किसी आदमी पर फिर से विश्वास किया जा सकता है या नहीं? यह ऐसे तमाम सवाल हैं जिनकी कशमकश में किसी न किसी लड़की को जरूर पड़ना होता है। इतना सब होने के बाद भी खास है अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता, गर्लफ्रेंड हो ऐसी तो नहीं बिगड़ती बात

NBT

कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और जब प्यार एक नहीं बल्कि बार-बार हो, तो ऐसा हम भी मान सकते हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं लड़कियां हमेशा एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं जो उन्हें प्यार करने के साथ-साथ उनकी देखभाल करे, लेकिन आज के समय में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। हालांकि, कभी-कभार लविंग-केयरिंग बॉयफ्रेंड भी धोखा देने के मामले में सबसे आगे होते हैं। लेकिन आप चाहें तो ऐसे लड़कों की गिरफ्त से खुद को बचा सकती हैं…

* अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ एक बार धोखा कर चुका है और ऐसा दोबारा होने की भी संभवना है तो आप उनसे तुरंत दूरी बना लें। करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट की शादी में भी यही हुआ। श्रद्धा निगम से शादी तोड़ने और अपनी कोरियोग्राफर निकोल के प्यार में पड़ने और उनसे ब्रेकअप करने तक की यह कहानी ऐसी है, जिससे जेनिफर को सबका लेना चाहिए था।

NBT

* अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके साथ रहते हुए भी दूसरी लड़कियों में ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रहा है, तो भी आपको उनके साथ किसी बंधन में बंधने से पहले हजार बार सोचना चाहिए। ऐसे लड़के का कोई भरोसा नहीं होता कि वह कब आपको छोड़ दे।

* धोखेबाज बॉयफ्रेंड की पहली निशानी यही है कि वह आपसे न मिलने के लिए हर बार कोई नया बहाना तैयार रखता है। हालांकि, ऐसा एक दो बार हो तो उसे धोखा कहना गलत होगा, लेकिन अगर यह आपके साथ बार-बार हो रहा है, तो आप तुरंत उस इंसान का साथ छोड़ दें। तेजी बच्चन की आवाज सुनकर सबके सामने रो दिए थे अमिताभ बच्चन, जानें क्यों मां के जाने के बाद भी बना रहता है इमोशनल कनेक्शन

NBT

* अगर आपका बॉयफ्रेंड आपके दोस्तों या फैमिली मेंबर से मिलने में कतराता है तो आपको ऐसे व्यक्ति से जरूर संभल जाना चाहिए। हो सकता है कि वह थोड़ा हिचकिचाता हो, लेकिन ऐसा बार-बार हो तो आपको सतर्क होने की जरूरत है।