Top Story

Chhindwara Rain Update: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ छिंदवाड़ा, दूसरे जिलों से आवागमन ठप

हाइलाइट्स:

  • छिंदवाड़ा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
  • छिंदवाड़ा को नरसिंहपुर और नागपुर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर आया पानी
  • बारिश के कारण खेतों में लगी फसलें खराब
  • परीक्षा देने जा रहे सैकड़ों बच्चे रास्तों में फंसे

छिंदवाड़ा।
एमपी के छिंदवाड़ा में गुरुवार रात से तेज हवाओ के साथ मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है। जिले भर के नदी-नाले उफान पर हैं। शहर को जोड़ने वाले सभी मार्गों से संपर्क टूट गया है। किसानों की फसलें खराब हो गई हैं और परीक्षा देने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे सैकड़ों बच्चे भी रास्तों में फंस गए हैं।

बारिश के चलते शहर एवं जिले की सीमाओं पर आवगमन पूरी तरह बंद हो गया है। छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे के बीच सिंगोडी के पुल पर 5 फीट पानी बह रहा है। वहीं छिंदवाड़ा-नागपुर नेशनल हाईवे पर रामकोना के गहरानाला के ऊपर से पानी बह रहा है। दोनों हाईवे पर 5 किलोमीटर से लंबा जाम लगा है।

Latest Update about Chhindwara Rains: पानी-पानी छिंदवाड़ा, दूसरे जिलों से आवागमन ठप

जिले के माचागोरा, सिंगोडी, फुलेरा, तुर्की खापा, उमरेठ, कंहरगांव व अम्बामाली सहित कई गांवों के बुरे हाल हैं। जिले के सबसे बड़े बांध माचागोरा डैम के सभी 8 गेट खोल दिए गए हैं। बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। अधिकतर खेतों की फसलें या तो बह गई हैं या फिर खेतों में बिछ गई हैं।

Chhindwara: माचागोरा डैम के सभी गेट खुले, कई इलाकों में बाढ़

बारिश से केवल किसान ही नहीं, सैकड़ों छात्रों का भविष्य भी खतरे में पड़ गया है। जिले भर के करीब 150 बच्चों का छिंदवाड़ा मुख्यालय में आज परीक्षा देनी है। लेकिन घर से निकले बच्चे टोल नाकों पर फंस गए हैं।

Source