Top Story

10 साल बाद पैदा हुआ मैक्सिको का कीड़ा, चट कर रहा गाजरघास

10 साल बाद पैदा हुआ मैक्सिको का कीड़ा,चट कर रहा गाजरघासः जैविक पद्घति से खेती करने का सकारात्मक नतीजा भोपाल। नवदुनिया प्रतिनिधि राजधानी के पास खजूरीकला गांव के किसान मिश्रीलाल राजपूत खेत में लगी गाजरघास के अचानक सफाचट होने से हतप्रभ रह गए। पता चला कि उनकी मदद मैक्सिन बीटल कर रहा है। वर्तमान में जैविक पद्घति से खेती कर रहे राजपूत यSource