Top Story

कोरोना के 19 नए मरीज मिले जिलें में 500 के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा

Publish Date: | Mon, 07 Sep 2020 04:03 AM (IST)

छिंदवाड़ा (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। रविवार को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 519 हो गया है। शनिवार रात पांच मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। जिले में अब तक कोरोना से 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिसमें से प्रशासनिक रिकार्ड में दस मरीज शामिल हैं, कुछ दूसरे जिले में होने या बाहर मौत होने के कारण रिकार्ड में शामिल नहीं हैं। शनिवार को कोरोना के 14 नए मरीज मिले थे। हालत ये है कि मरीजों की संपर्क का इतिहास नहीं होने के बाद भी मरीज मिल रहे हैं।

हर्रई और सिंगोड़ी में इस प्रकार की मरीज मिले हैं। जिला अस्पताल में फिलहाल 20 वेंटीलेटर उपलब्ध हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले भर में एक हजार बिस्तर उपलब्ध हैं, आवश्यकता पड़ने पर पांच हजार बिस्तर भी हो सकते हैं। अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने पर सौंसर और पांढुर्णा में मरीजों को भर्ती किया जाएगा।

अव्यवस्थाओं के वीडियो हो रहे वायरलः

जिला अस्पताल में इन दिनों मरीजों के लिए कोविड केयर वार्ड बनाया गया है। जिसमें मरीजों का इलाज किया जा रहा है। यहां अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार मरीज वीडियो वायरल कर रहे हैं। तीन वीडियो इसे लेकर वायरल हो चुके हैं। रविवार को जिला अस्पताल में एक महिला पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है। जो काफी चर्चा में है। हालांकि अस्पताल प्रबंधन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से इंकार कर रहा है।

दो अधिकारी कोरोना संक्रमित

पांढुर्णा। शहर में कोरोना संक्रमित की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही है। शहर में पदस्थ पुलिस विभाग और नगर पालिका के दो प्रमुख अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस जानकारी के बाद शहर के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर की जनता से सतर्क रहने, शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने एवं सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस अब इन दोनों विभागों के दोनों अधिकारियों की संपर्क सूची का पता लगा रही है। आमजनों को सुरक्षा के लिहाज से बताया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को 2-3 दिनों तक को सर्दी, खांसी या बुखार रहे तो वह स्वयं ही अपनी कोरोना टेस्ट शहर के शासकीय अस्पताल पहुंचकर करा सकते हैं।

हम लगातार लोगों को समझाइश दे रहे हैं, उन्हें नियमों का पालन करने की समझाइश दे रहे हैं।

– जीएस चौरसिया, सीएमएचओ।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source