मुमुक्षु मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन ने दी अपनों को श्रृद्धाजंलि
छिंदवाड़ा। कुछ महिलाएं, अपने कार्यों को लेकर जीवन में आदर्श प्रस्तुत करती हैं। सुशीला सिंघई बाई दादी को लेकर ये विचार पं. रजनीभाई दोशी हिम्मतनगर वालों ने श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल, अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन, मुमुक्षु महिला मंडल, प्रियकारिणी मंडल एवं बृंद बालिकाओं द्वारा आयोजित ऑनलाइन श्रृद्धांजलि सभा में किए। सभा का शुभारंभ वैराग्य भावनाSource