फांसी पर झूल कर युवक ने दी जान
दमुआ। शहर से लगे गांव सेमरकुही में 33 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से फांसी के फंदे से झूलकर आत्म हत्या कर ली। मृतक के बड़े भाई की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सोहन पिता नन्जू निवासी सेमरकुही ने रात 12 बजे से 6 बजे के बीच किसी समय अपने घर में फांसी लगा ली। मृतक के बड़े भाई चैतू की सूचना पर पुलिस में मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई कर शव परीक्षण कराया। पुलिस के मुताबिक युवक ने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह अज्ञात है ।मामला जांच में है।
औद्योगिक क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर देखी किसानों किस फसल बर्बादी
सौंसर। बाढ़ और बारिश से बर्बाद हुई फसलों के साथ-साथ किसानों की हुई नुकसानी को लेकर विधायक विजय चौरे ने बुधवार को क्षेत्र का दौरा किया। बुधवार को विधायक विजय चौरे द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम सावंगा, मालेगांव, कबर पिछला, संगम, रझाड़ी बोरगांव, मेहंदी, मोगरा, रंगारी ठोका, रंगारी सापर, अंबाडी,आदि
ग्रामों का कच्चे रास्तों से मोटरसाइकिल के माध्यम से भ्रमण किया। अतिवृष्टि से हारों किसानों की फ़सल बर्बाद हो गई। गाय, बैल, भैंस तथा अन्य पशु बहकर मर गए, कई पशुओं की खेत में बंधे रहने से जल समाधि हो गई, खेत के बने मकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई ग़रीब परिवार के मकान अतिवृष्टि से गिर गए। बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र रामाकोना सुर्याबुरिया का पूर्व जनपद पंचायत सदस्य गगन गोहैल के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में खेतों में पहुंचकर जायजा लिया गया।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की कार्यकारिणी का हुआ गठन
सौंसर। बुधवार को ब्लॉक के ग्राम मर्राम में एक बैठक लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का गठन किया, गया। जिसमें सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश उइके और लिंक ऑफिसर अंकुश उईके को बनाया गया है, गठन के बाद में सर्वसम्मति से समाज के नीचे तबके के लोगों एवं युवाओं तथा पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं का किस प्रकार के सर्वांगीण विकास कर सकते हैं कैसे उन्हें मदद कर सकते हैं कैसे शासन की योजनाओं को उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं इस उद्देश्य को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मर्राम के अध्यक्ष विजय नर्रे, उपाध्यक्ष ओझेलाल इवनाती, महासचिव दिनेश उइके, सचिव रवि धुर्वे, कोषाध्यक्ष पवन यूवनाती, समयवक सुनील कोरांची, विधि सलाहकार गोविंद कवडेती, प्रवक्ता सुनील यूवनाती, संयोजक रवीश उईके, मीडिया प्रभारी समीर यूवनाती के अलावा बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित थे,
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन
सौंसर। एनएसयूआई के द्वारा बुधवार को सौंसर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार छबि पंत को ज्ञापन सौंपते हुए कोरोना काल में नगर और मोहगांव हवेली में संचालित हो रही ट्यूशन क्लासेस को बंद करने की मांग की, सौंसर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपने आए मोहगांव नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि सुभाष कलंबे, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सैय्यद जुबेर अली ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण पूरा विश्व परेशान है, भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते सभी स्कूल कॉलेजों को बंद रखा हुआ है,मंगलवार को एक टीचर कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जो कि पिछले कुछ माह से ट्यूशन क्लासेस चला रहा था,यदि ऐसे ही कोचिंग क्लासेस शुरु रही तो भविष्य में बच्चे भी संक्रमण का शिकार हो सकते हैं, सौसर क्षेत्र और ग्रामीण भागों में चल रहे कोचिंग क्लासेस को कोरोना संक्रमण होते तक प्रशासन के द्वारा बंद करना चाहिए, इसके बाद में अभी शासन के नियमों को तोड़ते हुए
कोई टीचर क्लासेस का संचालन किया जाता है एनएसयूआई द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा नेताओ ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
सौंसर। भारतीय जनता पार्टी के एक दल के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर किसानों को सांत्वना देने और बर्बाद हुई फसलों का निरीक्षण के साथ-साथ किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य को लेकर जिन ग्रामों में किसानों की फसलें जानवर मकान की हानि हुई है, उन स्थानों का निरीक्षण करते हुए पीड़ित किसानों से चर्चा की है। भाजपा विधानसभा प्रभारी राजेंद्र भक्ते ने बताया कि बाढ़ बारीश से फसल निरीक्षण के बाद में भाजपा प्रतिनिधि मंडल के द्वारा नुकसान की क्षति पूर्ति हेतु शासन से पूर्ण मदद करने के लिए आश्वस्त भी किया है, बर्बाद हुई फसलों को लेकर प्रतिनिधि मंडल के द्वारा उच्च अधिकारियों से चर्चा भी की जाएगी।
क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वेक्षण कर बनाये 12 प्रकरण
दमुआ। बीते माह के आखिरी दिनों में बरपे आसमानी बारिश के कहर ने कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए। बारिश थमने के बाद मंगलवार से शासन के राजस्व विभाग से पटवारी ललित इवनाती, कोटवार किशोर नागले, स्थानीय निकाय के मुखिया नपाध्यक्ष सुभाष गुलबांके ने क्षतिग्रस्त मकानों वाले इलाकों में पहु?चकर क्षतिग्रस्त आशियानों का निरीक्षण कर पीड़ितों
से मुलाकात की। राजस्व विभाग के अमले ने मौके पर पहु?चकर पंचनामा तैयार कर प्रकरण भी बनाए। शहरी और ग्रामीण हलकों में शामिल भाखरा में भी प्रकरण तैयार किए गए।
निकाय के वार्ड सात ग्यारह इंदिरा आवास नंदौरा के अलावा भाखरा पंचायत में भी राजस्व विभाग ने पंचनामा तैयार कर मुआवजा प्रकरण तैयार किए। पटवारी ललित इवनाती ने बताया कि शहरी क्षेत्र में लीलाबाई दिनेश, दयानंद, शकीला/ शेख रहीम ,कैलो बाई, संगलाल ,मुंगिया/ धरमदास, शम्भू /मनेशु, सुरेश /ब्रजलाल ,माया/ राजेश तथा ग्रामीण क्षेत्र भाखरा के पंतू /कारू ,नरेश/ जोगी ,गुलदास /मकड़ी ,रेखा/ रुसु ,जैसे अतिवृष्टि से आशियाना खोने वाले बारह पीड़ितों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर प्रकरण तैयार किए गए।उन्होंने बताया प्रकरण तैयार कर नायब तहसीलदार कार्यालय में भेजे जा चुके हैं ताकि शासन इन पीड़ितों को समय पर आर्थिक राहत दे सके।
ठेकेदार के खिलाफ अंबाड़ा चौकी में हुई शिकायत
जुन्नाारदेव। कोयला खदानों में कार्यरत ठेका मजदूरों की भविष्य निधि खाते में जमा राशि का भारी गोलमाल हुआ है। इस राशि के गबन की आशंका पर अब पुलिस चौकी अंबाड़ा में चौकी प्रभारी तरुण सिंह मरकाम से लिखित शिकायत भी की जा चुकी है। कोयला खदानों में पर्याप्त श्रम शक्ति कार्यरत रहे किंतु जैसे जैसे समय आगे बढ़ा एवं खदानों में कार्यरत मजदूरों का रिटायरमेंट होता गया उससे खान मजदूरों की संख्या में निरंतर कमी आने लगी। ठेका मजदूर जब कार्य के एवज में ठेकेदार से बिल आसानी से लेता किंतु ठेकेदार जब यह राशि प्रबंधन से प्राप्त करता तो भारी परेशानी होती। वहीं प्रबंधन इन ठेकेदारों को बिल का उस समय पास करता जब कार्यरत ठेका मजदूरों की भविष्य निधि राशि नहीं काटता।
दो दशक से क्षेत्र की मोहन कालरी खान में कार्यरत ठेका मजदूरों के नाम पर 7 करोड़ से अधिक की राशि भविष्य निधि के नाम पर काट ली है जिस राशि का कोई पता नहीं है। कॉल मजदूर यूनियन की ओर से एस के बुनकर एवं अधिवक्ता रफीक खान ने पहले आरटीआई के तहत जानकारी प्राप्त की ।
दीनदयाल पार्क में रोपे पीपल के पौधे
जुन्नाारदेव। पितृपक्ष प्रारंभ के उपलक्ष्य में नगर पालिका कर्मी ओर शहर की वाटर सप्लाई का मेंटेनेंस देखने वाली ह्यूम पाइप कंपनी के कर्मियों ने शहर के वार्ड नं 3 स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पीपल के पौधे रोपे। इस अवसर पर जल प्रभारी रामता शर्मा,जितेन्द्र सूर्यवंशी, तुलसीराम कवरेती , देवराव देशमुख,रोहित भवरकर,लाल मोहम्मद कुरेशी,सुदर्शन यादव मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे