Top Story

रविवार को लॉकडाउन हटाने का फैसला, जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में होगाः कलेक्टर

Publish Date: | Wed, 02 Sep 2020 04:11 AM (IST)

बाढ़ में प्रभावितों को मदद पहुंचाना प्राथमिकता

फोटो 9

पत्रकारों से चर्चा करते कलेक्टर सौरभ सुमन

छिंदवाड़ा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के रविवार को लॉकडाउन नहीं लगाने के बयान के बाद, कलेक्टर सौरभ सुमन ने कहा है कि इसका फैसला जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में होगा। उक्त उद्गार पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर सौरभ सुमन ने व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति अन्य जिलों से बेहतर है, जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या दो अंक में है। सिर्फ 90 मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं। सौ मरीज में कोरोना के मरीज मिलने की संख्या 2.58 है। मरीजों के लिए एक हजार बेड की व्यवस्था है और पांच हजार बेड की व्यवस्था की जा सकती है। 15 वेंटीलेटर जिला अस्पताल में है। इसके अलावा बाढ़ को लेकर कलेक्टर ने कहा कि अभी तक एक हजार पशु की जान गई है, जबकि तीन पुल बाढ़ में बह गए हैं। 742 लोग बेघर हो गए हैं, जिससे पांच हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं । उन्होंने कहा कि तीन महीनों के भीतर सभी का पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। फिलहाल आवश्यक वस्तुएं मुहैया कराई जा रही है। इस बाढ़ की तुलना 1984 और 1962 से हो रही है, 29 अगस्त को तो 24 घंटे के भीतर ही 250.6 मिमी बारिश हुई जो कुल बारिश 1100 मिमी का 25 फीसदी है। कलेक्टर के मुताबिक कोरोना और बाढ़ वर्तमान में बड़ी चुनौती है फिर भी इस मुश्किल समय में हम उबरेंगे ऐसी पूरी उम्मीद है। सौरभ सुमन ने बताया कि आमटा, रामपुरी बांसखेड़ा, बेलगांव समेत दस गांव के लोग प्रभावित हुए हैं। इन परिवारों को अस्थाई कैंप में रखा गया है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

Source