Top Story

जनसहयोग व श्रमदान से आज ओल नदी पर बनेगा बोरी बंधान

बनखेड़ी। नवदुनिया न्यूज
क्षेत्र की प्रमुख और नर्मदा नदी की सहायक ओल नदी में रविवार को जनसहयोग से बोरी बंधान बनाया जाएगा। सुबह 6 बजे से श्रमदान शुरू हो जाएगा। बोरी बंधान स्व. मारुती जोशी स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें नगर के सभी सामाजिक संगठनों को बुलाया गया है। जहां श्रमदान किया जाना है। बंधान की चौड़ाई लगभग सौSource