Sex के दौरान पत्नी को ऑर्गेज्म कब मिला, यह कैसे जान सकते हैं?
सवाल: सेक्स करते समय, मैं कभी यह पता नहीं लगा पाया कि मेरी पत्नी ने () पाया है या नहीं? मैं उससे पूछता हूं लेकिन वह जवाब नहीं देती। क्या यह जानने के लिए कोई संकेत हैं? जवाब: एकमात्र निश्चित तरीका है पूछना, लेकिन इसके अलावा अन्य संकेतों से भी आप पार्टनर के ऑर्गेज्म को जान सकते हैं- जैसे दिल का तेजी से धड़कना, सांसें तेज होना, कूल्हे को धकेलना और कभी-कभी पैर की उंगलियों का घुमाना। यह भी पढ़ें:- नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को पर मेल कर सकते हैं।