Top Story

15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खोलने के पक्ष में नहीं अधिकतर राज्‍य, त्‍योहारों के बाद फैसला संभव

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय (Union education ministry) ने अनलॉक 5.0 के तहत 15 अक्‍टूबर से स्‍कूल खुलने का रास्‍ता साफ कर दिया है। इसके बावजूद कई राज्‍य अभी स्‍कूलों के दरवाजे नहीं खोलना चाहते। कुछ राज्‍यों में इसी बात पर चर्चा हो रही है कि कब स्‍कूल खोले जाएं। जबकि कई ने फैसला किया है कि फेस्टिव सीजन खत्‍म हो जाए, उसके बाद देखेंगे क्‍योंकि पैरेंट्स भी बच्‍चों को स्‍कूल भेजने के पक्ष में नहीं हैं। राज्‍यों में विभिन्‍न सरकारी विभागों के बीच खूब माथापच्‍ची चल रही है, यहां तक कि कैबिनेट की बैठकों में भी यह मुद्दा उठा है। इसके अलावा स्‍कूलों और खासतौर से पैरेंट्स से भी बातचीत की जा रही है। कई राज्‍यों ने तो हालात की समीक्षा के लिए पैनल तक बना दिए हैं।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3lCCs2k