Top Story

सिर्फ 17 हजार में Apple Smartwatch खरीदने का मौका, जानें किसके लिए

नई दिल्ली।आप अगर खरीदना चाहते हैं तो ऐमजॉन सेल पर आपके लिए बेस्ट डील आई है, जहां आप 17 हजार रुपये में ऐपल वॉच सीरीज 3 स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। ऐपल ने ऐमजॉन पर लिमिटेड पीरियड ऑफर रखा है, जहां लोग डिस्काउंट के साथ इस महंगी घड़ी को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। खबर लिखे जाने तक इस घड़ी की कीमत 18,999 रुपये थी और अगर आप इसे एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 10 पर्सेंट की एक्स्ट्रा छूट मिल जाती है। ऐसे में ऐपल वॉच सीरीज 3 42mm GPS वेरियंट की कीमत 17,101 रुपये हो जाती है। खरीदने के लिए ये भी पढ़ें- लिमिडेट टाइम डीलऐमजॉन पर ऐपल की इस स्मार्टवॉच पर इस हफ्ते तक ऑफर है और इसकी कीमत हर दिन बदलती रहती है। लेकिन आपको एक जरूरी बात बता दूं कि ऐपल की यह स्मार्टवॉच सिर्फ आईफोन यूजर के लिए है। यानी अगर आप इसे अपने ऐंड्रॉयड फोन से कनेक्ट कर नोटिफिकेशन और अन्य सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निराशा होगी। दरअसल, ये स्मार्टवॉच थोड़ी पुरानी है और ऐंड्रॉयड सपोर्ट नहीं करती है, ऐसे में आईफोन यूजर ही इस स्मार्टवॉच को खरीदना चाहेंगे, वो भी इतनी कम कीमत पर। ये भी पढ़ें- इस स्मार्टवॉच में क्या है खासऐपल वॉच सीरीज 3 42mm GPS वेरियंट की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें रेटिना डिस्प्ले, स्विमप्रूफ, ऑप्टिकल हार्ट सेंसर, एलिवेशन, इमरजेंसी एसओएस, स्टोर एंड स्ट्रीम म्यूजिक, पोडकास्ट और ओडियो बुक्स समेत अन्य खूबियां हैं। S3 chip डुअल कोर प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टवॉच watchOS 6 पर बेस्ड है, जिसमें एक्टिविटी ट्रेंड्स, साइकल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी हैं। यह स्मार्टवॉच सिल्वर एलुमिनियम केस और वाइट स्पोर्ट बैंड के साथ है। अगर आपके पास आईफोन है और आप ऐपल के इस सबसे पॉप्युलर और सस्ते स्मार्टवॉच से अपनी कलाई की शोभा बढ़ाना चाहते हैं तो आप ऐमजॉन पर इस डील का फायदा उठा सकते हैं।


from https://ift.tt/2FIO44I https://ift.tt/3kS2UVw