Top Story

₹300 से कम में हर दिन 4GB तक डेटा और फ्री कॉलिंग, ये हैं सबसे धांसू प्रीपेड प्लान

नई दिल्ली टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को कई शानदार प्लान ऑफर कर रही हैं। इस वक्त मार्केट में कई ऐसे प्लान हैं, जिनमें ज्यादा डेटा के साथ फ्री कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। यहां हम आपको वोडाफोन-आइडिया, एयरटेल और रिलायंस जियो के कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान्स में हर दिन 4जीबी तक डेटा, फ्री कॉलिंग के अलावा कई अडिशन सर्विस भी फ्री मिलती हैं। इन प्लान्स की एक और खास बात है कि इनकी कीमत 300 रुपये से कम है। वोडाफोन-आइडिया का 299 रुपये वाला प्लान वोडाफोन-आइडिया यानी कि का यह प्लान वीकेंड डेटा रोलओवर और डबल डेटा बेनिफिट के साथ आता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में हर दिन 4जीबी डेटा मिलता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को डेली 100 फ्री एसएमएस का भी फायदा होता है। रिलायंस जियो का 249 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान के सब्सक्राइबर्स देशभर में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं, दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए इस प्लान में 1000 FUP मिनट्स मिलते हैं। 100 फ्री एसएमएस वाले इस प्लान में आपको जियो ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। एयरटेल का 298 रुपये वाला प्लान 300 रुपये से कम में आने वाले एयरटेल का यह प्लान काफी पॉप्युलर है। इस प्लान में रोज 2जीबी डेटा मिलता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में देश भर में किसी भी नेटवर्क पर करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान के सब्सक्राइबर्स को एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम और विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को FASTag की खरीद पर 150 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है।


from https://ift.tt/3otRB8k https://ift.tt/3kS2UVw