44MP फ्रंट कैमरे वाले Vivo V20 की कीमत का खुलासा, 13 अक्टूबर को लॉन्चिंग

नई दिल्ली। वीवो 13 अक्टूबर को भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस बात की पहले ही पुष्टि हो चुकी है कि फोन की कीमत 30 हजार रुपये से कम होगी। हालांकि अब मशहूर टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन की वास्तविक कीमत का भी खुलासा कर दिया है। इशान की मानें, तो स्मार्टफोन की भारत में कीमत 24,990 रुपये रहेगी। बता दें कि यह स्मार्टफोन पिछले महीने ही थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। क्या है वीवो वी 20 की खासियत वीवो वी20 की सबसे बड़ी खासियत है कि यह सबसे पतले स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.38mm है। अगर प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.44 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। 64MP का कैमरा स्मार्टफोन में फटॉग्रफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। रियर कैमरे में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। वहीं, सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4,000mAh की बैटरी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित FunTouch ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन की अन्य डीटेल्स का खुलासा 13 अक्टूबर को ही हो पाएगा।
from https://ift.tt/3deWDQT https://ift.tt/3kS2UVw