Top Story

चांद पुलिस ने पकड़ा 51 हजार का जुआ

Publish Date: | Wed, 07 Oct 2020 04:13 AM (IST)

छिंदवाड़ा। चांद पुलिस ने ग्राम जमुनिया एवं ग्राम डोला पांजरा की पहाड़ी के बीच दबिश देकर सात लोगों को जुआ खेलते पकड़ा, जिनके पास से पुलिस ने 51 हजार रुपये जब्त किए हैं। पकड़े गए आरोपितों में देवी सिंह, विक्की मालवी, हरिओम वर्मा, इंदर साहू, रघुवीर पिंलोंजरे, सतीश वर्मा, युवराज वर्मा शामिल थे, जो आसपास के ही रहने वाले है। पुलिस ने आरोपितों से सात नग मोबाइल तथा 4 मोटर सायकल जब्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

अवैध रूप से शराब बेचने वाले को न्यायालय उठने तक की सजा

छिंदवाड़ा। मोहगांव थाना क्षेत्र में धारा 36 (ए) आबकारी अधिनियम, के आरोपित मंगेश पिता गणेश खडसे (33) निवासी मोहगांव को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सौंसर राकेश कुमार मरावी द्वारा न्यायालय उठने तक की सजा और दो हजार रुपये के जुर्माना से दंडित किया। प्रकरण में धर्मेश शर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सौंसर के द्वारा पैरवी की गई। घटना 23 जुलाई की है, चेकिंग के दौरान आरोपित से कच्ची शराब जब्त की गई थी।

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्ना

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ सुमन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की बैठक संपन्ना हुई। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र जीएल साहू, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एनएस बरकडे, सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्‌मण तुरनकर, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सुमन ने बैठक में सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले में उपलब्ध शैक्षणिक सुविधाओं, निश्शुल्क पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण, हमारा घर हमारा विद्यालय, सीएम राइज/निष्ठा आनलाईन शिक्षकों का प्रशिक्षण, शाला दर्पण और अन्य कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

—-

31 नए कोरोना के मरीज मिले

छिंदवाड़ा। मंगलवार को कोरोना के 31 नए मरीज मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना वायरस के 33 हजार 312 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए, जिसमें से 31 हजार 270 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं एवं 218 सैंपल की जांच लंबित है व 735 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से 38 मरीज मंगलवार को स्वस्थ हुए हैं तथा अभी तक संक्रमण से मुक्त होकर एक हजार 224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पाजिटिव पाए गए एक हजार 606 मरीजों में से 27 मरीजों की मौत हुई है। जबकि एक हजार 224 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 355 मरीजों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

ipl 2020
ipl 2020

Source