Top Story

कुछ दुकानदार कर रहे नए निर्देश का पालन, बाकी दुकानों पर हो रही अनदेखी

Publish Date: | Wed, 07 Oct 2020 04:14 AM (IST)

बाटम खबर

एक अक्टूबर से लागू हुए नए नियम, खुली मिठाइयों की ट्रे पर लिखनी है मिठाई की निर्माण व वैधता तिथि

फोटो- 1

पांढुर्ना की मिठाई दुकानों में नजर आया नियम का पालन।

छिंदवाड़ा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने एक अक्टूबर से नए निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत मिठाई दुकानों में बिकने वाली खुली मिठाइयों की ट्रे पर मिठाई की निर्माण व वैधता तिथि लिखना अनिवार्य होगा। नए नियम जारी करते हुए विभाग ने तत्काल से उसका पालन करने के भी निर्देश जारी किए हैं। नए आदेश के बाद जिले की मिठाई दुकानों पर इस नए नियम को लेकर हड़कंप मच गया है। नए नियम एक अक्टूबर को जारी किए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं तथा नियम का पालन कराने मिठाई दुकान संचालकों को निर्देशित कर रहे हैं। नए आदेश का पालन वर्तमान में कुछ ही दुकानदार करते नजर आ रहे हैं, जबकि कई स्थानों पर नए आदेश का पालन होता नजर नहीं आ रहा है। विभाग के नए निर्देश के बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी मिठाई दुकानदारों को नए नियम का पालन करने नोटिस जारी कर रहे हैं तथा जल्द से जल्द पालन करने को कह रहे हैं। अगर दुकानदार नए नियम का पालन नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं दिख रहा पालन

एक अक्टूबर को आए नए नियम का पालन शहरी क्षेत्रों में होते तो दिखाई दे रहा है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई असर वर्तमान में नजर नहीं आ रहा है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग जब इस नियम की अनदेखी करने वालो पर कार्रवाई करेगा उसके बाद ही नियमों का पालन होते दिखेगा। वहीं मिठाई दुकान पर पहुंचने वालों की बात की जाए तो उनका अपना ही तर्क है। ग्राहक रमेश शेंडे ने बताया कि विभाग का नया नियम अच्छा है, लेकिन इस नियम का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं, इसकी लगातार निगरानी की जाए, तब ही यह नियम का लोगों को फायदा मिलेगा नहीं तो यह कोई काम का नियम नहीं है।

वर्जन

नए नियम को लेकर सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जा चुका है। जो नियम का पालन नहीं करेगा आने वाले दिनों पर उस दुकानदार पर कार्रवाई की जाएगी।

कमलेश दियावार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, छिंदवाड़ा।

Posted By: Nai Dunia News Network

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

डाउनलोड करें नईदुनिया ऐप | पाएं मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ नईदुनिया ई-पेपर,राशिफल और कई फायदेमंद सर्विसेस

ipl 2020
ipl 2020

Source