अंतिम संस्कार के बाद अपनों की अस्थियां लेने नहीं आए परिजन
Publish Date: | Tue, 06 Oct 2020 04:04 AM (IST)
फ्लायर खबरः अस्थियों का विसर्जन करवाएगा नगर निगम, छह-सात माह से रखी हुई हैं अस्थियां
नोटः एक कालम का ही फोटो लगाएं
फोटो 6
छिंदवाड़ा स्थित नगर निगम कार्यालय
छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के कारण हिंदू रीति-रिवाज का पालन भी नहीं हो पा रहा है। जिन लोगों ने पातालेश्वर स्थित मोक्षधाम में अपनों के शव का अंतिम संस्कार किया, वह अभी तक अस्थियां लेने मोक्षधाम नहीं पहुंचे। छह से सात महीने बीत जाने के बाद भी कई लोग यहां अस्थियां लेने नहीं पहुंचे। इस सूरत में नगर निगम ने ऐसी अस्थियों का विसर्जन करने का बीड़ा उठाया है। नगर निगम कमिश्नर हिमांशु सिंह ने बताया कि करीब 110 अस्थियों का विसर्जन अभी तक नहीं किया गया है। ऐसे लोगों के परिजनों को जानकारी भी दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कोरोना के कारण अस्थियां लेने के लिए आने से वे डर रहे हैं। ऐसे में नगर निगम ही सामूहिक तौर पर सभी अस्थियों का विसर्जन कराएगा। इसके लिए नरसिंहपुर जिले के बरमान में नर्मदा नदी में अस्थित विसर्जन करने की संभावना है। नगर निगम संभवतः ऐसा पहला निकाय होगा, जो अस्थियों के विसर्जन की तैयारी करवा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि हम जल्द ही इन अस्थियों के विसर्जन की व्यवस्था कराएंगे।
कोरोना से मृत लोगों की भी रखी हैं अस्थि
पातालेश्वर स्थित मोक्षधाम में कोरोना से मृत हुए लोगों की अस्थियां भी रखी हैं। कोरोना के कारण सबसे पहले जिले में किशनलाल इवनाती की मौत हुई थी, जिसकी अस्थि भी मोक्षधाम में रखी है। वहीं नगर निगम कोरोना के मरीजों के शव के दाह संस्कार करने के लिए अलग जगह बना रहा है। जिले में विद्युत शव दाह गृह की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं हैं। मोक्षधाम में 110 अस्थियां अंतिम संस्कार के बाद विसर्जन का इंतजार कर रही हैं। स्थानीय व्यापारियों और आमजनों ने कोरोना से मृत लोगों के लिए अलग से जगह देने की मांग की है। पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह भी इसे लेकर नगर निगम का निर्देशित कर चुके हैं।
वर्जन
पातालेश्वर में जो अस्थियां रखी हैं, उन्हें लोग लेने नहीं आ रहे हैं। ऐसे में नगर निगम सामूहिक तौर पर अस्थि विसर्जन की तैयारी कर रहा है।
हिमांशु सिंह ,कमिनश्नर नगर निगम
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे