शरद पूर्णिमा पर भजन संध्या एवं दो जैन संतो का अवतरण दिवस मनाया
ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। श्री दिगंबर जैन जागरण युवा संघ ग्रेटर ग्वालियर के तत्वावधान में शुक्रवार को मुनिश्री विहर्ष सागर महाराज एवं विजयेश सागर महाराज के सानिध्य में शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भजन संध्या एवं दो महान जैन संतो का अवतरण दिवस भी मनाया गया। नई सड़क स्थित चंपाबाग धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
from https://ift.tt/31YMWBS
from https://ift.tt/31YMWBS