Top Story

iPhone 12 लॉन्च के बाद शाओमी ने उड़ाया ऐपल का मजाक

नई दिल्ली ने 12 अक्टूबर को आयोजित एक इवेंट में नई ऐपल सीरीज लॉन्च कर दी। सीरीज के नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च होने के बाद ने ऐपल का मजाक उड़ाया। शाओमी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर Mi 10T Pro के बारे में फैंस को याद दिलाया। शाओमी द्वारा ऐपल का मजाक बनाने की वजह ऐपल द्वारा 12 सीरीज के बॉक्स में चार्जर ना देना बनी। शाओमी ने आईफोन डिवाइसेज पर निशाना साधते हुए कहा, 'चिंता ना करें, हमने #Mi10TPro के बॉक्स में सबकुछ दिया है।' ऐपल ने आईफोन 12 सीरीज के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दिया है। जिसका मतलब है कि ग्राहकों को चार्जर और हेडफोन्स अलग से खरीदने होंगे। ऐपल के ऑफिशल पावर अडेप्टर की कीमत 19 डॉलर है और MagSafe वायरलेस चार्जर की कीमत 39 डॉलर है। ऐपल आईफोन 12 के फीचर्स नए आईफोन 12 कंपनी की पिछली आईफोन 11 के अपग्रेडेड वेरियंट हैं। बता दें कि इस बार कंपनी ने आईफोन 12 मिनी भी लॉन्च किया है जिसमें 5.4 इंच डिस्प्ले दी गई है। आईफोन 12 सीरीज को 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में ए14 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। वहीं आईफोन 12 ड्यूल कैमरे के साथ आता है। यह फोन मैगसेफ चार्जिंग सपॉर्ट करता है।


from https://ift.tt/2SSxthI https://ift.tt/3kS2UVw