iPhone खरीदने का शानदार मौका, 13 हजार से ज्यादा सस्ता हुआ iPhone 11

नई दिल्ली। ऐपल ने अपने तीन शानदार स्मार्टफोन , , और की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने यह फैसला नई आईफोन 12 सीरीज लॉन्च करने के ठीक बाद लिया है। कंपनी ने इन फोन्स की कीमत में 13,400 रुपये तक की कटौती की है। सबसे बड़ी कटौती आईफोन 11 की कीमत में हुई। बता दें कि इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा, 6.1 इंच का डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। iPhone 11 की नई कीमत 13,400 रुपये सस्ता होने के बाद iPhone 11 के 64 जीबी मॉडल की कीमत अब 54,900 रुपये हो गई है। स्मार्टफोन को 68,300 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसी प्रकार आईफोन 11 के 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 69,900 रुपये हो गई है। नए दाम कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं। iPhone SE और XR की नई कीमत नए आईफोन SE और XR की कीमत में क्रमश: 2600 और 4600 रुपये घटाए गए हैं। आईफोन SE के 64GB मॉडल की कीमत 39,900 रुपये, 128GB मॉडल की कीमत 44,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 54,900 रुपये हो गई है। इसी प्रकार आईफोन XR के 64GB मॉडल की कीमत 47,900 रुपये और 128GB मॉडल की कीमत 52,900 रुपये हो गई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये तीनों ही फोन ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट की सेल में और भी सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं। ₹54,900 में आईफोन 11 बढ़िया डील? ऐपल ने घोषणा की है कि ऐपल ई-स्टोर से iPhone 11 खरीदने पर एयरपॉड्स मुफ्त में दिए जाएंगे। बता दें कि सबसे कम कीमत वाले एयरपॉड्स की कीमत भी 14,900 रुपये है। देखा जाए तो इस तरह आप आईफोन 11 के लिए सिर्फ 40 हजार रुपये चुका रहे हैं। ऐसे में अगर आप एयरपॉड्स नहीं लेना चाहते तब आपके लिए ऐमजॉन या फ्लिपकार्ट सेल से फोन को खरीदना ज्यादा बेहतर डील होगी, जहां इसके 64 जीबी मॉडल के दाम 50 हजार रुपये से कम रहने वाले हैं।
from https://ift.tt/311MFOc https://ift.tt/3kS2UVw