विडियो: यूट्यूबर ने खोलकर देखा OnePlus 8T, अंदर से निकलीं दो बैटरी
नई दिल्ली चाइनीज टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से इस साल पावरफुल OnePlus 8 सीरीज के अलावा OnePlus Nord भी लॉन्च किया गया और अब कंपनी OnePlus 8T लेकर आई है। 14 अक्टूबर को लॉन्च किया गया OnePlus 8T पिछले साल आए OnePlus 7T का सक्सेसर है और OnePlus 8 के मुकाबले कई अपग्रेड्स ऑफर करता है। नया डिवाइस 65W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला पहला वनप्लस डिवाइस है और अब इसका टियरडाउन विडियो सामने आया है। यूट्यूब चैनल JerryRigEverything पर जैक ने कुछ दिन पहले OnePlus 8T की मजबूती चेक की थी और यह फोन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में पास हो गया था। अब जैक की ओर से फोन को खोलकर इसके इंटरनल्स का विडियो शेयर किया गया है। फोन का रियर पैनल खोलने पर जैक को इंटीरियर के ऊपर NFC कॉइल दिखा और इसके बाद फोन में दिए गए 16 फिलिप्स हेड स्क्रू ओपन करने के बाद बिना वॉटरप्रूफिंग वाला स्पीकर यूनिट नीचे मिला। वॉटरप्रूफिंग के लिए फोन के फ्रेम में मेश जरूर दिया गया है और फोन की बिल्ड क्वॉलिटी भी दमदार है। पढ़ें: 2,250mAh की दो बैटरी फोन के अंदर जो सबसे खास बात दिखी, वह है इसकी ड्यूल बैटरी। यानी कि OnePlus 8 में एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग बैटरी दी गई हैं। सेंटर रिबन केबल्स हटाने पर दो बैटरी नजर आईं लेकिन इन्हें आपस में जोड़कर फोन में लगाया गया है। इनके बीच में जगह साफ देखी जा सकती है। वनप्लस के नए फोन में मिलने वालीं ये दोनों बैटरी 2,250mAh कैपेसिटी वाली हैं। इस तरह कुल 4,500mAh का पावर बैकअप यूजर्स को मिलता है। दरअसल यह फास्ट चार्जिंग के दौरान बैटरी को गर्म होने और नुकसान पहुंचने से बचाने का एक तरीका है। ड्यूल बैटरी होने की वजह OnePlus 8T में 65W फास्ट चार्जिंग का सपॉर्ट दिया गया है और यह 39 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। फोन इतना तेजी से इसीलिए चार्ज हो पाता है क्योंकि इसमें दी गईं दोनों बैटरी अलग-अलग चार्ज होती हैं। सिंगल बैटरी 30W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट नहीं कर सकतीं और उनके गर्म होने या पिघलने का खतरा इससे ज्यादा पावर मिलने पर बना रहता है। यही वजह है कि वनप्लस के अलावा ओप्पो, वीवो और रियलमी भी ड्यूल सेल बैटरी डिजाइन दे रहे हैं। पढ़ें: दिखा कॉपर कूलिंग सिस्टम फोन में खास कूलिंग सिस्टम भी देखने को मिला। बैटरी के नीचे कॉपर चैंबर के अलावा इसमें ढेर सारे थर्मल पेस्ट का इस्तेमाल फोन को कूल रखने के लिए किया गया है। फोन के कैमरा लेआउट को गर्म होने से बचाने के लिए इसपर भी ग्रेफाइट की एक शीट दी गई है। इस तरह फोन फास्ट चार्जिंग और हैवी यूजेस के दौरान भी गर्म नहीं होता और हीट-डिस्ट्रिब्यूशन पूरे डिवाइस पर एक जैसा होता है।
from https://ift.tt/3j6qkVB https://ift.tt/3kS2UVw