Top Story

Realme Narzo 20 और रियलमी 7 प्रो की सेल, जानें कीमत और फीचर

नई दिल्ली रियलमी के दो धांसू स्मार्टफोन और को आज आप सेल में खरीद सकते हैं। सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर होगी। दोनों ही स्मार्टफोन्स में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स और फीचर दिए गए हैं। रियलमी 7 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, नार्जो 20 6000mAh की दमदार बैटरी से लैस है। तो आइए जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स के बारे में। इतनी है कीमत रियलमी नार्जो 20 दो वेरियंट 4जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में आता है। इसके 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 10,499 रुपये और 128जीबी वाले वेरियंट की कीमत 11,499 रुपये है। फोन ग्लोरी सिल्वर और विक्टरी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। बात अगर रियलमी 7 प्रो की करें तो इसके 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट के लिए 19,999 रुपये और 8जीबी+128जीबी वेरियंट के लिए 21,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह फोन मिरर ब्लू और मिरर वाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। रियलमी नार्जो 20 के स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड Realme UI के साथ चलने वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85SoC प्रोसेसर लगा है। 4जीबी रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा मिलेगा। रियलमी नार्जो 20 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। रियलमी 7 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स 8जीबी तक के रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 720G SoC प्रोसेसर लगा है। फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 256जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपॉर्ट करने वाले इस फोन में चार रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा से लैस इस फोन में 4500mAh की बैटरी लगी है। यह फोन 65 वॉट सुपर डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में कनेक्टिविटी के सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।


from https://ift.tt/2GC1f7G https://ift.tt/3kS2UVw