Top Story

मनचाहे फीचर्स के साथ Realme की धांसू स्मार्टवॉच इस दिन होगी लॉन्च

नई दिल्ली।स्मार्टवॉच की बढ़ती डिमांड के बीच चीन की कंपनी रियलमी इस सेगमेंट में वॉच एस सीरीज () की दो स्मार्टवॉच जल्द लॉन्च करने वाली है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी रियलमी वॉच एस सीरीज की दो स्मार्टवॉच 2 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। रियलमी ने इन स्मार्टवॉच के लुक और डिजाइन की झलक भी दिखाई है, जो कि बेहद शानदार है। इस फेस्टिव सीजन ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर स्मार्टवॉच की जबरदस्त बिक्री हुई है, ऐसे में अलग-अलग कंपनियां आकर्षक दाम में जबरदस्त फीचर्स वाले स्मार्ट बियरेबल्स बनाने की कोशिश में लगी हुई है। ये भी पढ़ें- क्या हैं खूबियांRealme Watch S सीरीज के स्मार्टवॉच की खूबियों की बात करें तो इसमें मल्टीपल वॉच फेस होंगे, जो कि राउंड शेप के हैं और देखने में बेहद जबरदस्त हैं। कंपनी इन स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन समेत कई रंगों के स्ट्रैप ऑप्शंस में लॉन्च करेगी। इन स्मार्टवॉच में 1.4 इंच का सर्कुलर टचस्क्रीन डिस्प्ले पैनल है। रियलमी वॉच एस सीरीज की स्मार्टवॉच में हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर समेत अन्य फीचर्स हैं। इस सीरीज की स्मार्टवॉच में 16 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं, जिनकी मदद से आप एक्सरसाइज और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज अच्छे से कंट्रोल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- बैटरी बैकअप जबरदस्त!रियलमी वॉच एस सीरीज की स्मार्टवॉच के बारे में कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज करने पर आप 15 दिन इस्तेमाल कर सकते हैं और इसमें पावर सेविंग समेत अन्य आकर्षक और जरूरी मोड्स हैं। कंपनी ने इस सीरीज की स्मार्टवॉच की डीटेल जानकारी तो सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इस सीरीज की स्मार्टवॉच की कीमत 6,000-7,000 के बीच रह सकती है। ये भी पढ़ें- फिलहाल भारत में रियलमी की वॉच लोगों को बेहद पसंद आ रही है और कम कीमत में ज्यादा फीचर्स होने की वजह से यह काफी बिक भी रही है। अब देखना है कि रियलमी वॉच एस सीरीज की स्मार्टवॉच में और क्या-क्या खास रहने वाला है और इसकी कीमत कितनी होगी?


from https://ift.tt/3ktqiJ8 https://ift.tt/3kS2UVw