Samsung जल्द लॉन्च करेगी दो सस्ते स्मार्टफोन Galaxy A02 और M02, देखें डीटेल

नई दिल्ली।दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में दो सस्ते फोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। ये दोनों स्मार्टफोन सैमसंग के A और M लाइनअप के हैं, जिनके नाम () और गैलेक्सी एम02 (Galaxy M02) हैं। ये दोनों ही स्मार्टफोन एंट्री लेवल हैं और भारत में इनसे पहले गैलेक्सी ए01 और एम लॉन्च हो चुके हैं। अब इन दोनों सीरीज के अगले बजट स्मार्टफोन सैमसंग लॉन्च करने वाली है, जिससे इस सेगमेंट में भी वह शाओमी, रियलमी, ओप्पो, वीवो और टेक्नो समेत अन्य कंपनियों को कड़ी टक्कर दे पाएगी। ये भी पढ़ें- 5 नए मॉडल पर हो रहा कामSamMobile की रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग को इन दोनों बजट स्मार्टफोन्स के साथ ही कई अन्य मॉडल्स के सर्टिफिकेशन मिले हैं, जिनमें SM-A025F, SM-A025F/DS, SM-M025F/DS, SM-M025M, और SM-M025M/DS हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कंपनी सबसे पहले बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Galaxy A02 और Galaxy M02 लॉन्च करेगी, फिर बाद में और भी फोन लॉन्च होंगे। ये भी कहा जा रहा है कि सैमसंग के दोनों फोन फीचर्स के मामले में लगभग एक जैसे होंगे। हालांकि, ये तो लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। ये भी पढ़ें- इन स्मार्टफोन्स में क्या है खासजिस तरह की जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए02 में एंट्री लेवल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर लगा होगा और यह 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च होगा। बाकी इस स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो 5.7 इंच एलसीडी पैनल HD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन से लैस Galaxy A02 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 13MP+2MP लेंस वाला डुअल रियर कैमरा होगा। आने वाले दिनों में सैमसंग के इन बजट स्मार्टफोन्स से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी और संभावित कीमत का भी खुलासा होगा। माना जा रहा है कि ये दोनों स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम कीमत के होने वाले हैं।
from https://ift.tt/33XsB0Y https://ift.tt/3kS2UVw