Tecno Camon 16 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, खास होगा इसका कैमरा
नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो भारतीय बाजार में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। फोन की खासियत इसका कैमरा हो सकती है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक टीजर भी जारी किया है। टीजर में लिखा है, All Eyes on You (सभी नजरें आप पर हैं). इससे संकेत मिलता है कि डिवाइस में या तो नई फेशियल रेकग्निशन टेक्नॉलजी या फिर सेग्मेंट फर्स्ट 'ऑटो आइ फोक्स' टेक्नॉलजी मिल सकती है। Camon 15 की ही तरह कंपनी Camon 16 सीरीज में भी AI-इनेबल्ड अल्ट्रा नाइट लेंस दे सकती है। नई स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग अक्टूबर के बीच में हो सकती है। सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन कैमॉन 16, 16 pro और 16 Premier आ सकते हैं। क्या होंगे फीचर्स कंपनी ने कैमॉन 16 फोन को पिछले महीने ही नाइजीरिया में लॉन्च किया था। स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया था। यानी फोन में कुल 6 कैमरा मिल सकते हैं। बता दें कि टेक्नो ने कैमॉन 15 सीरीज को इस साल फरवरी में लॉन्च किया था। Camon 15 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई थी। टेक्नो Camon 15 की खासियत में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया था। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई थी। फटॉग्रफी के लिए इसमें 48 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था।
from https://ift.tt/2F4zGU5 https://ift.tt/3kS2UVw