Top Story

US बनाम रूस: आर्कटिक पर नजर, नार्वे 18 साल बाद खोल रहा परमाणु ठिकाना

दुनिया की दो महाशक्तियों रूस और अमेरिका के बीच विश्‍व का सबसे ठंडा स्‍थान आर्कटिक तनाव का केंद्र बनता जा रहा है। अमेरिका और नार्वे के कदमों से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन भी अलर्ट हो गए हैं। दरअसल, नार्वे ने आर्कटिक इलाके में कोल्‍ड वॉर के दौरान के परमाणु सबमरीन ठिकाने को फिर शुरू कर दिया है। नार्वे पर अमेरिका की ओर से दबाव था कि आर्कटिक इलाके में रूस की बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए इस ठिकाने को खोले।

from The Navbharattimes https://ift.tt/3nS4Wr5