Top Story

Airtel यूजर्स के लिए खुशखबरी! इस तरह मिलेगा 6GB Data कूपन फ्री, देखें डीटेल

नई दिल्ली।एयरटेल यूजर्स के लिए इन दिनों एक खास ऑफर का ऐलान किया गया है, जिसमें वह प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर 6 जीबी तक का डेटा कूपन फ्री में पा सकते हैं और इस डेटा के जरिये वह मनोरंजन और जरूरी काम कर सकेंगे। एयरटेल के ‘Free Data Coupons’ पाने के लिए यूजर्स को कुछ खास नहीं करना पड़ेगा और वे 219 रुपये के शुरुआती प्रीपेड रिचार्ज के साथ ही और भी रिचार्ज पर फ्री कुपन पा सकते हैं। ये भी पढ़ें- यूजर्स के पास मौका होगा कि वह 6 डेटा कूपन तक फ्री पा सकते हैं और इसके लिए उन्हें ये जानना जरूरी है कि एयरटेल के इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उन्हें क्या-क्या करना होगा और किस रिचार्ज पर फ्री कूपन मिलेगा और उसे रिडीम कैसे करना होगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे पाएं। ये भी पढ़ें- इन रिचार्ज पर लाभएयरटेल यूजर को बता दूं कि अगर वह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला अनलिमिटेड प्लान लेते हैं और वह 219, 249, 279, 289, 298, 349, 398 और 448 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें ऊपर से एक-एक जीबी का दो डेटा कूपन फ्री मिलेगा। वहीं यूजर अगर 56 दिनों की वैलिडिटी वाला 399, 449, 558 और 599 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें एक-एक जीबी का 4 कूपन डेटा फ्री मिलेगा, यानी उन्हें 4 जीबी एक्स्ट्रा मिल जाएगा, जिस डेटा का वह जरूरत के वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरटेल यूजर्स को बता दूं कि वह अगर 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 598 और 698 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेते हैं तो उन्हें एक-एक जीबी का 6 डेटा कूपन फ्री मिलेगा। ये भी पढ़ें- ऐसे उठाएं लाभयूजर्स जैसे ही ऊपर लिखे अमाउंट से रिचार्ज कराते हैं तो उनके अकाउंट में डेटा कूपन क्रेडिट हो जाता है। एयरटेल के इस ऑफर का लाभ उठाने वालों को एक जरूरी बात बता दूं कि इस ऑफर का लाभ वही उठा सकेंगे, जो Airtel Thanks मोबाइल ऐप से प्रीपेड रिचार्ज करेंगे। इसके लिए एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के My Coupons सेक्शन में जाकर यूजर डेटा कूपन को रिडीम कर सकते हैं। इसमें उन्हें कूपन की वैलिडिटी के बारे में भी पता चल जाता है। ये भी पढ़ें-


from https://ift.tt/3rRlX5K https://ift.tt/3kS2UVw