Top Story

OnePlus 9e और OnePlus 9 Pro के फीचर्स लीक, बैटरी, कैमरा और प्रोसेसर समेत ये अहम जानकारियां देखें

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस अगले महीने मार्च में अपनी को लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक लॉन्च से पहले इस सीरीज़ के प्रीमियम मॉडल और किफायती मॉडल या के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार, वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर तो वहीं वनप्लस 9ई या वनप्लस 9 लाइट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा किफायती मॉडल में जान फूंकने के लिए 5000 mAh की बैटरी दी जा सकती है। (उम्मीद)Techmaniacs की रिपोर्ट से 9 Pro और OnePlus 9e या OnePlus 9 Lite स्मार्टफोन्स के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। प्रो मॉडल में 1,440x3,216 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट हो सकता है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज हो सकती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8, 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 3.3x ज़ूम टेलीफोटो लेंस दिया गया है। उम्मीद है कि फोन 120fps 4k वीडियो शूट करने में सक्षम है। फोन में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी मिल सकती है और यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। (उम्मीद)रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपनी आगामी सीरीज़ के एक किफायती मॉडल पर भी काम कर रही है और इसे वनप्लस 9 लाइट या वनप्लस 9ई नाम से उतारा जा सकता है। इस फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 6.5 इंच डिस्प्ले और इसका रिजॉल्यूशन 1,800x2,400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.7 और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर मिल सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी मिल सकती है जो प्रो मॉडल की तुलना में बड़ी हो सकती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus ने आगामी से फिलहाल पर्दा नहीं उठाया है।


from https://ift.tt/3qO7Wpf https://ift.tt/3kS2UVw